अफगानिस्तान : काबुल में विस्फोट, बच्चों समेत 10 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षण केंद्र के बाहर किए गए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि विस्फोट में स्कूली बच्चों समेत आठ अन्य घायल हुए हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
demo photo

काबुल में विस्फोट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षण केंद्र के बाहर किए गए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि विस्फोट में स्कूली बच्चों समेत आठ अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने विस्फोट के संबंध में तत्काल और अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं ली है.

देश में तालिबान और अफगान बलों के बीच हिंसा में वृद्धि देखी गई है. वहीं तालिबान और सरकार के प्रतिनिधि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान में दशकों लंबे युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता कर रहे हैं. वहीं, अमेरिका ने फरवरी में तालिबान के साथ शांति समझौता किया है जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का रास्ता खुल गया है. इससे पहले शनिवार को पूर्वी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे किए गए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई.

इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी, जिसमें आम लोग बैठ हुए थे. गज़नी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि सड़क के किनारे किए गए दूसरे विस्फोट में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इस विस्फोट की चपेट में पुलिस कर्मियों की एक गाड़ी आ गई जो पहले विस्फोट के स्थल पर पीड़ितों की मदद के लिए जा रही थी.

सीरत ने बताया कि विस्फोटों में कई अन्य जख्मी भी हुए हैं और हमलों की जांच चल रही है। हमलों की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। प्रांतीय पुलिस ने दावा किया कि तालिबान ने बम लगाए थे.

Source : Bhasha

Bomb Blast blast-in-kabul Blast in Afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment