पाकिस्तान के पाराचिनार इलाके में बिस्फोट हुआ। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट आतंकियों ने किया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है।
इससे पहले फरवरी में पाकिस्तान के लाहौर में डिफेंस इलाके के एक रेस्तरां में धमाका हुआ था, जिस इलाके में धमाका हुआ वह काफी व्यस्त इलाका बताया जाता है।
वहीं खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में भी एक अदालत के बाहर आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में कम से छह लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे।