पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार रात हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक धमाके में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है।
विस्फोट के बाद शहर में इमरजेंसी लगा दी गई है। धमाका एफसी होस्टल के पास हुआ।
अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं लग पाया है और नहीं किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। सभी घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलोचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि बम को बस स्टॉप के पास रखा गया था। बुगती ने कहा, 'अभी जांच चल रही है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि यह बड़ा धमाका है। इसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं।'
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार रात हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है
- पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक धमाके में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है