अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिए जाने वाल 25 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। आतंक के खिलाफ मनमुताबिक कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर सख्त रुख अपना रहा है।
ट्रंप प्रशासन ने आर्थिक मदद की नई खेप जारी किए जाने को लेकर पाकिस्तान पर नई शर्ते थोप दी हैं, जिसके पूरा होने की स्थिति में ही इस फंड को जारी किया जाएगा।
पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक, 'अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 30 अगस्त को कांग्रेस को बताया कि वह फाइनैंशियल ईयर 2016 में पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देगा। लेकिन विदेश विभाग इस फंड की मदद से एफएमएफ सेल्स कान्ट्रैक्ट्स को पूरा करने पर रोक लगाता है।'
एफएमएफ किसी भी देश को अमेरिका से हथियार खरीदने के लिए अनुदान और फंड देता है।
बेनजीर भुट्टो हत्या मामला: परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित, 2 पुलिसकर्मी को 17 साल की सजा
इस्लामाबाद को अफगानिस्तान में आतंक फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के सुबूत देने होंगे। ट्रंप ने 22 अगस्त को अफगानिस्तान के लिए नई नीति घोषणा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसके कुछ ही दिनों बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड पर रोक लगा दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में हमला करने वाले आतंकी गुटों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के बाद ही पाकिस्तान को सैन्य मदद का लाभ मिल सकेगा और तय समय-सीमा में ऐसा नहीं करने की स्थिति में यह राशि अमेरिका के पास वापस चली जाएगी।
मुशर्रफ ने माना, पाकिस्तान के कराची में छिपा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को दिए जाने वाल 25 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा दी है
- आतंक के खिलाफ मनमुताबिक कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर सख्त रुख अपना रहा है
Source : News Nation Bureau