गायक बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में लिया नोबेल पुरस्कार, 2016 में कर दिया था इसे लेने से इंकार

अमेरिका के लोकप्रिय गायक बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में 'नोबेल साहित्य पुरस्कार' आखिरकार स्वीकार कर लिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गायक बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में लिया नोबेल पुरस्कार, 2016 में कर दिया था इसे लेने से इंकार

अमेरिकी गायक बॉब डिलन

Advertisment

अमेरिका के लोकप्रिय गायक बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में 'नोबेल साहित्य पुरस्कार' आखिरकार स्वीकार कर लिया है।

पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को गायक बॉब डिलन को 'नोबेल साहित्य पुरस्कार' देने की घोषणा की गई थी बॉब को यह पुरस्कार साहित्य के लिए मिला है

जब बॉब को नोबेल पुरस्कार जीतने के बारे में पता चला तो वह दंग रह गए थे। उस वक़्त बॉब ने पुरस्कार को स्वीकारने के बारे में अपनी सहमति-असहमति के बारे में नहीं बताया था।

स्वीडन की मीडिया के मुताबिक जब मीडिया ने डिलन के अपना नोबेल डिप्लोमा और पदक स्वीकार करने की बात को पूछा तो अकादमी के सदस्य होरेस इंग्डाहल ने इस बात को स्वीकारते हुए जवाब में 'हां' कहा स्वीडिश अकादमी ने इस बात पर अपनी कोई टिपण्णी नहीं दी

डिलन ऐसे पहले गीतकार है जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है और इसके साथ ही वह नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारों की श्रेणी में भी शामिल हो गये हैं। डिलन को पुरस्कार राशि में 9 लाख डॉलर मिले है।

 और पढ़ें: Birthday Special: अजय देवगन की दिलवाले, दिलजले, दृश्यम के साथ इन फिल्मों के दर्शक आ भी हैं दीवाने

स्वीडिश अकादमी की स्थायी सचिव सारा डैनियस ने कहा था, 'अच्छी खबर है कि स्वीडिश अकादमी और बॉब डिलन ने इस सप्ताह के अंत में मिलने का फैसला किया है। अकैडमी उसी दौरान डिलन का नोबेल डिप्लोमा और पदक सौंपेगी तथा साहित्य में नोबेल पर बधाई देगी। '

वेबसाइट 'द गार्जियन डॉट कॉम' के मुताबिक, डिलन के भाषण को स्वीडन में अमेरिकी राजदूत अजिता राजी ने वार्षिक नोबेल पुरस्कार के रात्रि भोज के दौरान पढ़ा जिसमें गायक ने कहा है कि उन्होंने कभी इस पुरस्कार को पाने की 'कल्पना भी नहीं की थी। '

डिलन 'लाइक अ रोलिंग स्टोन', 'टैंगल्ड अप इन ब्लू' , 'ब्लोइंग इन द विंड' जैसे मशहूर गीतों के लिए जाने चाहते है। 1964 में फ्रांसीसी लेखक ज्यां पॉल सात्र (Jean-Paul Sartre) ने साहित्य का नोबेल पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था।

और पढ़ें: स्टे के बावजूद काम्या पंजाबी ने रिलीज की प्रत्यूषा की आखिरी शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह ना सके'

Source : News Nation Bureau

Sweden Stockholm Prize Nobel bob dylan
Advertisment
Advertisment
Advertisment