Advertisment

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, दो पुलिस अफसरों समेत पांच की मौत

बदहाल पाकिस्तान आतंकी हमलों से जूझ रहा है. पड़ोसी देश के प्रदेश खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को एक धमाका हुआ. इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
West Bengal Explosion

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका( Photo Credit : social media)

Advertisment

बदहाल पाकिस्तान आतंकी हमलों से जूझ रहा है. पड़ोसी देश के प्रदेश खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को एक धमाका हुआ. इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस हमले में मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. पेशावर के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार स्वात जिले की कबाल तहसील के शांति कमेटी के सदस्य और ग्राम रक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे इदरीस खान के वाहन को निशाना बनाया गया. बड़ा बंदाई इलाके में इस धमाके में इदरीस खान और उनके सुरक्षा गार्ड और दो पुलिस अफसरों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम महमूद खान ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ने इस घटना की पूरी जानकारी मांगी है. सीएम ने कहा कि धमाके के जिम्मेदार लोगों को न्याय के घेरे में लाने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त में काबुल से अमेरिकी सुरक्षाबलों की वापसी के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है. इसके बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी आई है. 

मस्जिद में आत्मघाती हमला 

अफगानिस्तान से सटी पाकिस्तानी सीमा के करीब एक कस्बे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी. इस दौरान करीब छह लोग घायल हो गए थे. वहीं पेशावर में ही 4 मार्च 2022 को मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था. इस दौरान 57 लोग की मौत हो गई थी. वहीं 200 लोग घायल हुए.

 

HIGHLIGHTS

  • खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को एक धमाका हुआ
  • दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है
  • खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम महमूद खान ने घटना की निंदा की
Bomb Blast pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb blast in Pakistan पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका
Advertisment
Advertisment
Advertisment