Lockdown के बीच डाउनिंग स्ट्रीट के कार्यक्रम से बोरिस जॉनसन विवादों में

यह तस्वीर उस समय की है, जब इंग्लैंड में ‘टियर दो’ के प्रतिबंध लागू थे और लोगों को घर में एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायत थी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Boris Johnson

हालांकि वर्चुअल था डाउनिंग स्ट्रीट का क्रिसमस क्विज कार्यक्रम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान सामाजिक मेल-जोल पर लगी रोक के बीच पिछले साल दिसंबर में डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित एक कथित समारोह की तस्वीर रविवार को सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन विवादों में घिर गए हैं. ‘द संडे मिरर’ ने तथाकथित ‘क्रिसमस क्विज’ की तस्वीर प्रकाशित की और बताया कि यह समारोह 15 दिसंबर, 2020 को आयोजित किया गया था. डाउनिंग स्ट्रीट ने स्वीकार किया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी के दौरान कर्मियों का धन्यवाद देने के लिए डिजिटल माध्यम से कुछ समय के लिए इसमें भाग लिया था, लेकिन विपक्षी ‘लेबर पार्टी’ का कहना है कि यह उस समय लागू रहे नियमों का उल्लंघन है. प्रधानमंत्री का कार्यालय लॉकडाउन का उल्लंघन कर समारोहों में भाग लेने को लेकर पहले भी विवादों में घिर चुका है.

ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नादिम जहावी ने प्रधानमंत्री के बचाव में कहा, ‘आपको इस तस्वीर में क्या दिखा? हमें रात में आयोजित एक डिजिटल क्विज कार्यक्रम में 10 से 15 मिनट के लिए भाग लेते प्रधानमंत्री दिखाई दिए, ताकि वह अपने उन कर्मियों को धन्यवाद दे सकें, जिनके पास हर दिन काम पर आने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘उनके साथ निकटता से काम करने वाले दो अन्य लोग उनके कार्यालय में बैठे हैं. मेज पर कोई शराब नहीं है. वे जूम कॉल कर रहे हैं. वे लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए डिजिटल कॉल कर रहे हैं. देशभर में कई लोगों ने जूम पर इस प्रकार के कार्यक्रम किए.’

यह तस्वीर उस समय की है, जब इंग्लैंड में ‘टियर दो’ के प्रतिबंध लागू थे और लोगों को घर में एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने की हिदायत थी. संडे मिरर के अनुसार क्रिसमस क्विज कार्यक्रम में भाग लेने वाले कर्मी कथित तौर पर विभिन्न कंप्यूटर के आस-पास एकत्र हुए. ऐसा बताया जा रहा है कि लोगों के इन समूहों ने सभा करने पर लागू प्रतिबंध संबंधी नियम तोड़े और पास के एक सुपरमार्केट से खरीदकर शराब पी. डाउनिंग स्ट्रीट के बयान में कहा गया, ‘यह एक डिजिटल क्विज थी. महामारी से निपटने के उपायों को लागू करने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट के कर्मचारियों को प्राय: कार्यालय आना पड़ता है, इसलिए जो लोग काम के लिए कार्यालय में थे, उन्होंने कार्यस्थल पर अपनी मेज से डिजिटल कार्यक्रम में भाग लिया होगा.’

HIGHLIGHTS

  • ब्रिटिश पीएम बीते साल क्रिसमस क्विज को लेकर विवादों में
  • आरोप है कि उन्होंने कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन किया
  • पहले भी कोरोना उल्लंघन के लगे हैं पीएम ऑफिस पर आरोप
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट britain 10 Downing Street ब्रिटेन Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Boris Johnson बोरिस जॉनसन Corona Lockdown कोरोना लॉकडाउन
Advertisment
Advertisment
Advertisment