13 वर्षीय वूसी ने अपने दोस्त के लिए छोड़ा घर, टेंट में तीन साल से रह रहा

13 वर्षीय मैक्स वूसी ने गिनीज बुका आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इस रिकॉर्ड को उन्होंने अनोखे तरीके से बनाया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
world record

world record( Photo Credit : social media )

Advertisment

13 वर्षीय मैक्स वूसी ने गिनीज बुका आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इस रिकॉर्ड को उन्होंने अनोखे तरीके से बनाया है. वे बीते तीन से साल से टेंट में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सात करोड़ का फंड एकत्र कर लिया है. ऐसा करने का उनका मकसद भी खास है. दरअसल तीन साल पहले उनके दोस्त की मौत कैंसर से हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने घर में रहना बंद कर दिया. बाहर लॉन में टेंट लगाकर रहने लगे. चैरेटी से इतना पैसा एकत्र कर लिया है कि इसे 500 मरीजों की मदद की जा सके. वूसी को अब बॉय इन द टेंट कहा जाने लगा है. उनकी इस उपलब्धि को गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. 

publive-image

संस्था को मदद करने के लिए यह चैरेटी कर रहे

वूसी ने नार्थ डिवान हॉपाइस संस्था के लिए फंड एकत्र करना शुरू किया है. इसी संस्था ने वूसी ने दोस्त के इलाज में मदद की थी. अब वूसी इस संस्था को मदद करने के लिए यह चैरेटी कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस एकत्र धन से कई मरीजों का इलाज हो सकेगा. वूसी बीते तीन साल से हर मौसम में चाहे वह सर्दी, गर्मी या बरसात हो टेंट में समय बिताया है. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2023 तक वह टेंट को छोड़ देंगे. 

वूसी के दोस्त ने तीन साल पहले कैंसर से दम तोड़ दिया था. उस समय वूसी काफी भावुक हो गए थे. उस समय उन्हें लगा कि ऐसे कई मरीज होंगे जो पैसे के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. पैसे की इस जरूरत को पूरा करने के लिए वूसी ने इस तरह की चैरेटी को शुरू किया.  

Source : News Nation Bureau

newsnation newsntaiontv boy collected rupees 7 crore sleeping in tent मैक्स वूसी Max vuse
Advertisment
Advertisment
Advertisment