पाकिस्तान चुनाव 2018: बलूच कार्यकर्ताओं ने लोगों से की अपील, कहा- मतदान का करें बहिष्कार

वर्ल्ड बलोच महिला फोरम की अध्यक्ष नाएला कादरी बलोच ने 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से बलूचिस्तान के लोगों से चुनावों का बहिष्कार करने को कहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तान चुनाव 2018: बलूच कार्यकर्ताओं ने लोगों से की अपील, कहा- मतदान का करें बहिष्कार

वर्ल्ड बलोच महिला फोरम की अध्यक्ष नाएला कादरी बलोच

Advertisment

वर्ल्ड बलोच महिला फोरम की अध्यक्ष नाएला कादरी बलोच ने 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से बलूचिस्तान के लोगों से चुनावों का बहिष्कार करने को कहा है।

उनका कहना है कि पाकिस्तान बलूचिस्तान के लोगों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है।

नाएला कादरी ने कहा कि हमारे आजाद और संप्रभु देश को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले रखा है और वहां पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय कानून को तोड़ रहा है।

नाएला ने कहा, 'पाकिस्तान बलूच के लोगों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है। यह दिखाने के लिए कि बलूच के लोग उनकी संसदीय प्रक्रिया का हिस्सा हैं, वे बलपूर्वक गांवों को विस्थापित करते हुए उन्हें वोटों डालने के लिए बलपूर्वक सेना शिविरों में ले जा रहे हैं। बलूच के लोग पाकिस्तान का हिस्सा बनना नहीं चाहते।'

और पढ़ें: पाकिस्तान में बुधवार को होगी वोटिंग, जानिए क्या है चुनावी समीकरण

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी मरियम शरीफ को सेना ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

अटकलें लगाई जा रही है कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई इमरान खान की पार्टी को चुनावों में जीत दिलाना चाहती है।

जिसके चलते लगातार चुनावी रैलियों में आत्मघाती हमले और उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेलों में भरा जा रहा है।

और पढ़ें: मुंबई में हुए 26/11 हमलों के दोषी डेविड हेडली पर अमेरिका में हुआ जानलेवा हमला, आईसीयू में भर्ती

Source : News Nation Bureau

pakistan General Elections Balochistan Baloch Naela Quadri Baloch
Advertisment
Advertisment
Advertisment