अमेरिका: ब्रेट कैवनॉग सुप्रीम कोर्ट के बने जज

मतदान से पहले वाशिंगटन में सैकड़ों लोगों ने कैवनॉग के खिलाफ प्रदर्शन भी किए थे. कैवनॉग (53) ने सुप्रीम कोर्ट में एक निजी समारोह में शनिवार शाम शपथ ली.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमेरिका: ब्रेट कैवनॉग सुप्रीम कोर्ट के बने जज

ब्रेट कैवनॉग सुप्रीम कोर्ट के बने जज (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में ब्रेट कैवनॉग ने शपथ ले ली है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरने के बाद कैवनॉग की नियुक्ति विवादों में घिर गई थी. कैवनॉग पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसका उन्होंने पुरजोर खंडन किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए कैवनॉग को नामित किया था. कैवनॉग की जीत को नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

मतदान से पहले वाशिंगटन में सैकड़ों लोगों ने कैवनॉग के खिलाफ प्रदर्शन भी किए थे. कैवनॉग (53) ने सुप्रीम कोर्ट में एक निजी समारोह में शनिवार शाम शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई.

Source : IANS

justice Brett Kavanaugh US Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment