Advertisment

ब्रिक्स राष्ट्रों ने सदस्यो देशों से टेरर फंडिंग पर रोक लगाने को कहा

आतंकवादी नेटवर्क के वित्तपोषण और अपने क्षेत्रों से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने की अपील की.

author-image
Nihar Saxena
New Update
ब्रिक्स राष्ट्रों ने सदस्यो देशों से टेरर फंडिंग पर रोक लगाने को कहा

ब्रिक्स बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह.

Advertisment

भारत ने अन्य ब्रिक्स राष्ट्रों के साथ शुक्रवार को सभी देशों से आतंकवादी नेटवर्क के वित्तपोषण और अपने क्षेत्रों से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने की अपील की. ब्रिक्स ने इस मौके पर सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की. रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के विदेश मामलों/अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मंत्रियों की बैठक के दौरान, पांचों देशों ने संयुक्त राष्ट्र के तहत अंतरराष्ट्रीय कानूनी आधार पर आतंकवाद से लड़ने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ेंः मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा स्वीकार नहीं, एकनाथ के साथ मिलकर करेंगे काम: खड़गे

वीके सिंह शामिल हुए बैठक में
भारत का प्रतिनिधित्व सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने किया. पांचों देशों ने आतंकवाद को रोकने और उसका मुकाबला करने में देशों तथा उनके सक्षम निकायों की प्राथमिक भूमिका को रेखांकित किया. इन देशों के मंत्रियों ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी परिणाम सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंः जम्‍मू-कश्‍मीर में अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों की तैनाती से पैदा हो रहा डर, महबूबा मुफ्ती ने जताई आपत्‍ति

ये उठाए जाएंगे कदम
बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया कि व्यापक दृष्टिकोण में कट्टरता, आतंकियों की भर्ती, विदेशी आतंकवादियों की यात्रा, आतंक के वित्तपोषण स्रोतों और माध्यमों को प्रतिबंधित करना, आतंकी ठिकानों को नष्ट करना तथा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के माध्यम से आतंकी संस्थाओं को इंटरनेट का दुरुपयोग करने से रोकना शामिल होना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • ब्रिक्स के सदस्य देश शामिल हुए आतंकी नेटवर्क के वित्त पोषण पर बैठक में.
  • भारत का प्रतिनिधित्व राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने किया.
  • आतंकवाद से लड़ने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान.
terror funding Bricks General Vk Singh stop
Advertisment
Advertisment
Advertisment