Advertisment

ब्रिटिश सांसद डेविड एमेस की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आतंकी हमला बताया

सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड के एक चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
David

चर्च में बैठक के दौरान आतंकी हमलावर ने मारा चाकू.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस पर शुक्रवार दोपहर हुए हमले के बाद उनकी मौत हो गई. सांसद पर उस समय चाकू से हमला किया गया जब वह पूर्वी इंग्लैंड के एक चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. पुलिस ने 25 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. डेविड एमेस की हत्या पर कई नेताओं ने ट्वीट कर हैरानी जताई और श्रद्धांजलि दी. ब्रिटिश पुलिस ने कंजरवेटिव सांसद डेविड एमेस की हत्या को एक आतंकवादी घटना घोषित किया है. 69 साल के एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है.

पुलिस ने आतंकी हमला बताया
न्यू स्कॉटलैंड यार्ड में मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक बयान के मुताबिक, 'शुरुआती जांच में यह घटना इस्लामी चरमपंथ से प्रेरित लगती है.' पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा कि उनका मानना है कि संदिग्ध ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया है और वे इस घटना के संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं. हालांकि मामले की जांच जारी है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, 'एमेस एक शानदार व्यक्ति, मित्र और सांसद थे. लोकतांत्रिक भूमिका निभाने के दौरान एमेस को मार दिया गया.' 

चर्च में बैठक के दौरान किया हमला
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान हमलावर वहां पहुंचा और उसने एमेस पर चाकू से कई वार किए. पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को ली-ऑन-सी में शुक्रवार दोपहर चाकू से हमला किए जाने के संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया गया है. कंजर्वेटिव सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट चर्च में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे. 69 साल के एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद हैं और ली-ऑन-सी इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है. कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर हैरानी जताई और एमेस को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व पीएम डेविड कैमरन समेत कई नेताओं ने जताया दुख
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने ट्वीट किया, 'यह बेहद डराने और चौंकाने वाली खबर है. डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं.' पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट कर कहा, 'ली-ऑन-सी से बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर आ रही है. मेरी प्रार्थनाएं सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ हैं.' ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नदीम जहावी ने ट्वीट किया, 'सर डेविड को श्रद्धांजलि. आप साउथऐंड वेस्ट के लोगों की सेवा और पशुओं के कल्याण के मामले में चैंपियन थे.'

HIGHLIGHTS

  • 69 साल के एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से सांसद थे
  • चर्च में बैठक के दौरान हमलावर ने चाकू से लगातार किए वार
  • अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत, पूरा देश स्तब्ध
terrorist-attack आतंकी हमला britain ब्रिटेन Stabbing चाकूबाजी Conservative MP MP David Amess कंजर्वेटिव एमपी डेविड एमेस
Advertisment
Advertisment
Advertisment