Advertisment

इंग्लैंड के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और 5वीं बार चोरी की हुई घटना

मई के बाद मंदिर पर यह पांचवी बार हमला हुआ है. मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने इसकी सूचना पुलिस और स्विंडन बरो काउंसिल को दी और तत्काल 24 घंटे सुरक्षा तैनात करने की मांग की है. 

author-image
nitu pandey
New Update
hindu temple

इंग्लैंड के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और 5वीं बार चोरी की हुई घटना( Photo Credit : facebook )

Advertisment

इंग्लैड के स्विंडन (Swindon) में एक मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी की घटना सामने आई है. हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ की, दान पेटी से हजारों पाउंड कैश और कीमती सामान चुरा कर ले गए. विल्टशायर के स्विंडन हिंदू मंदिर में शनिवार को यह वारदात हुई. जानकारी की मानें तो मई के बाद मंदिर पर यह पांचवी बार हमला हुआ है. मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज (Temple President Pradeep Bhardwaj) ने इसकी सूचना पुलिस और स्विंडन बरो काउंसिल को दी और तत्काल 24 घंटे सुरक्षा तैनात करने की मांग की है. 

हजारों पाउंड नगद और कीमती सामान की चोरी 

उन्होंने विल्टाशायर पुलिस, अपराध आयुक्त और मुख्य कांस्टेबल के साथ तत्काल बैठक की मांग की. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि चोरों ने मंदिर के सभी दरवाजे तोड़ दिए हैं, कई कमरों में तोड़फोड़ की है. इसके साथ हजारों पाउंड नकद और अन्य कीमती सामान ले गए हैं. भारद्वाज ने आगे बताया कि चोरों ने मंदिर की मुख्य वेदी में प्रवेश किया, जहां देवताओं को रखा गया है. उस क्षेत्र में चोरों ने तोड़फोड़ की. यह एक अत्यधिक पवित्र स्थान है, यहां केवल पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति है. यह बहुत ही चिंता और अत्यंत संवेदनशीलता का विषय है. 

इसे भी पढ़ें:ब्रिक्‍स सम्मेलन में आज अफगानिस्तान पर होगी चर्चा, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

हिंदुओं में नाराजगी, रात में मंदिर में सो रहे लोग 

उन्होंने कहा कि यह स्विंडन में 10,000 से अधिक और क्षेत्र में हजारों लोगों की धार्मिक भावनाओं को प्रभावित करेगा. इस पूरे क्षेत्र में यही एकमात्र हिंदू मंदिर है. पिछले 18 महीनों से इसके अधिकांश भाग को बंद रखा गया था. लेकिन कोरोना महामारी के घटते संख्या को देखते हुए इसे फिर से खोलने की तैयारी चल रही थी. हिंदू समुदाय इसे लेकर बेहद उत्सुक थे. खासकर जब हिंदुओं का त्योहार की अवधि अब शुरू हुई है. हर कोई इस घटना से दुखी है. सबकी नाराजगी चरम पर है. अब लोग पूरी रात मंदिर में ही सो रहे हैं ताकि अपने भगवान की मूर्तियों की रक्षा कर सकें.

पुलिस ने जांच का दिया भरोसा 

वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक करके छापेमारी शुरू कर दी गई है. 

HIGHLIGHTS

  • इंग्लैंड के स्विंडन में मंदिर में चोरी की घटना
  • चोरों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और कीमती सामान चुराएं
  • मंदिर में पांचवी बार चोरी की घटना हुई है, सुरक्षा की मांग 

Source : News Nation Bureau

Hindu Temple UK hindu Temple Breaking Swindon
Advertisment
Advertisment