टोरंटो में राहगीरों पर दौड़ा ट्रक, 10 की मौत, कई घायल

कनाडा के टोरंटो शहर में देर रात एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
टोरंटो में राहगीरों पर दौड़ा ट्रक, 10 की मौत, कई घायल

हमले की जगह (फोटो- CTV NEWS)

Advertisment

कनाडा के टोरंटो शहर में देर रात एक ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हमले के पीछे आतंकी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हुई है।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आतंकी संगठनों से रिश्तों के बारे में भी खोजबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के योंग स्ट्रीट और फिंच एवेन्यू के बीच हुई। घटना के दौरान बेकाबू ट्रक ने पहले सड़क किनारे बनी एक इमारत में टक्कर मारी फिर फुटपाथ पर लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

टोरंटो पुलिस के प्रमुख पीटर यून ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि घायलों के स्वास्थ्य के बारे में फिलहाल हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है।

और पढ़ें: भारत-चीन का साथ मिलकर काम करना ही फायदेमंद

स्थानीय मीडिया को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस तरह से ट्रक चालक ट्रक चला रहा था, इससे यह स्पष्ट था कि वह जानबूझकर लोगों को अपना शिकार बनाना चाहता था।

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका और यूरोप के कई देशों में इस तरह की आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इस मामले में भी पुलिस सभी दृष्टिकोणों पर जांच कर रही है।

और पढ़ें: मोदी-शी के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से दुनिया को सकारात्मक चीजें सुनने को मिलेंगी

Source : News Nation Bureau

Canada Arrest Truck Toranto Canada toranto truck attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment