कनाडा की सेना एक रहस्यमय आवाज के बारे में पता लगा रही है। यह आवाज आर्कटिक के समुद्र तल से आ रही है। बताया गया है कि यह आवाज किसी के "गुनगुनाने'' की है।
विधान सभा के सदस्य पॉल क्वासा का कहना है, 'समुद्र से शोर की आवाज़ आ रही है।' एक सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने सीबीसी न्यूज से कहा, 'राष्ट्रीय रक्षा विभाग को रोष और हेकला स्ट्रेट क्षेत्र में अजीब शोर सुनाई देने की जानकारी दी गई है और कनाडा के सशस्त्र बल इस स्थिति की जांच करने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं।'
कनाडा के सेना की जांच में कहा गया है कि यह आवाज तेज बहाव और असामान्य लहरों के कारण हो सकती है। हालांकि इस क्षेत्र में सक्रिय विदेशी पनडुब्बियों का कोई सबूत नहीं मिला है।
वहीं लोग इस रहस्यमय आवाज को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहें है। कुछ लोगों का कहना है, 'आवाज़ जानवरों को डराने के लिए पर्यावरण समूह ने निकाली होगी। हालांकि पर्यावरण समूह इस बात से इंकार कर रहै हैं।
Source : News Nation Bureau