अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति चुनाव में हार मानने को तैयार नहीं हैं. इस कारण बीते कई हफ्तों से जारी राजनीतिक खींचतान अब हिंसा का रूप लेने लगी है. ऐसे ही एक घटनाक्रम में जब निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कैपिटल बिल्डिंग में एक बैठक में भाग ले रहे थे, तो बाहर हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने इमारत को घेर लिया. सुरक्षा कारणों से भीड़ को रोकने के लिए न सिर्फ कर्फ्यू लगाना पड़ा, बल्कि हिंसक झड़प में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. इस बीच फेसबुक और ट्विटर ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले वीडियो के चलते ट्रंप के अकाउंट को लॉक कर दिया है. निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पूरे घटनाक्रम को राजद्रोह करार दिया है.
#UPDATE | US lawmakers reconvene to certify Electoral College votes after the violence at the US Capitol in Washington DC. https://t.co/W1e3J1JkJf
— ANI (@ANI) January 7, 2021
इलेक्टोरल कॉलेज की बहस के दौरान हंगामा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के नतीजों पर सियासी खींचतान जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए दबाव बनाने में लगे हुए हैं. इस कड़ी में निर्वाचन नतीजों को लेकर अमेरिकी संसद की बैठक से पहले ट्रंप समर्थकों की भीड़ अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गई. यह हंगामा उस समय हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. यहां पर जो बाइडेन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी. ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हंगामा भी किया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार हंगामा के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः
#WATCH | Outgoing US President Donald Trump's supporters staged a demonstration at US Capitol as Congress debated certification of Joe Biden's electoral victory on Wednesday (local time). pic.twitter.com/lwgSMSOt9I
— ANI (@ANI) January 6, 2021 href="https://www.newsnationtv.com/world/news/us-president-donald-trump-demands-fresh-voting-with-voter-id-card-172999.html"> अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटर आई डी से दोबारा वोटिंग की मांग की
वॉशिंगटन में लगाया गया कर्फ्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्वाचन नतीजों पर अमेरिकी संसद की बुलाई गई बैठक से पहले ट्रंप समर्थकों की भीड़ व्हाइट हाउस और अमेरिकी कैपिटल भवन के बाहर इकट्ठा हो गई. इसी दौरान ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और हंगामा करने लगे. इसके चलते कांग्रेस को मजबूरन अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वॉशिंगटन डीसी महापौर ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है. ट्रंप समर्थकों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई घायल बताए जा रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैसे के गोले दागने पड़े हैं. वॉशिंगटन डीसी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के लिए पुलिस बल पर रासायनिक पदार्थ फेंके.
#WATCH | I call on President Trump to go on national television now to fulfil his oath and defend the Constitution and demand an end to this siege: US President-Elect Joe Biden on US Capitol mob violence pic.twitter.com/CEaChwBsdd
— ANI (@ANI) January 6, 2021
कैपिटल बिल्डिंग की गई बंद
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. वहीं हंगामा को देखते हुए नेशनल गार्ड का रवाना किया गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर नेशनल गार्ड और दूसरी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान रवाना कर दिए गए हैं. हम हिंसा के खिलाफ और शांति बनाये रखने के लिए राष्ट्रपति की अपील को दोहरा रहे हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कैपिटल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः नेताओं की जुबान बेलगाम, बाप रे बाप ऐसा बयान, पढ़ें
जो बाइडन ने हिंसा को राजद्रोह बताया
इस बीच निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें. बाइडेन ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं. ये कानून न मानने वाले अतिवादियों की छोटी संख्या है. बाइडेन ने इसे राजद्रोह करार दिया.
ट्रंप ने की शांति बनाए रखने की अपील
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमसे चोरी की गई. यह एक लैंड स्लाइड चुनाव था और हर कोई इसे जानता है, विशेष रूप से दूसरा पक्ष. लेकिन आपको (समर्थकों को) अभी घर जाना है. हमें शांति रखनी होगी. हमारे पास कानून और व्यवस्था है. हम नहीं चाहते कि कोई आहत हो. सीएनएन के मुताबिक ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग के बाहर नारेबाजी की. बिल्डिंग के बाहर लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया. हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने उपराष्ट्रपति माइक पेंस पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को वॉशिंगटन का रुख किया. ट्रंप समर्थक माइक पेंस पर राष्ट्रपति के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए दबाव बना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'मौत की खबर' के एक दिन बाद आई मौत, बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स का निधन
Twitter locks account of outgoing US President Donald Trump for 12 hours following removal of three of his tweets. https://t.co/EJUdTx3t49 pic.twitter.com/jdQpJ6C3xF
— ANI (@ANI) January 7, 2021
फेसबुक ट्विटर ने उठाया ट्रंप के खिलाफ कदम
ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसे हिंसा को उकसाने वाला करार दे ट्विटर ने ट्रंप को अकाउंट को लॉक कर दिया. इसके बाद फेसबुक ने भी ट्रंप के एक वीडियो को हटा दिया. फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटीग्रिटी, गाय रोसेन ने कहा, 'हमने ट्रंप के वीडियो को हटा दिया है क्योंकि हमारा मानना है कि ट्रंप का वीडियो जारी हिंसा के जोखिम को कम करने के बजाय योगदान दे रहा था.'