इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार समेत खुद को उड़ा लिया। इस कार ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए लोगों में कई ऐसे मजदूर शामिल हैं जो रोजाना की तरह काम की तलाश में बगदाद के सदर बाजार में खड़े थे।
सोशल मीडिया पर ब्लास्ट की जो तस्वरें शेयर की गई है उसको देखकर कहा जा रहा है कि ब्लास्ट बेहद शक्तिशाली था जिसकी वजह से आस-पास के इलाके में भी धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ब्लास्ट में जहां 32 लोग मौके पर ही मारे गए वहीं 61 लोग बुरी तरीके से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक बगदाद में पिछले तीन दिनों में ये दूसरा बड़ा धमाका है।
इससे पहले शनिवार को मध्य बगदाद के एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में धमाका होने से 27 लोगों की जान चली गई थी। इराक के कई इलाकों में आतंकी सगंठन आईएसआईएस का कब्जा है। इराकी सेना और आईएस आतंकियों के बीच सालों से लड़ाई चल रही है। इसलिए ये अंदेशा जताया जा रहा है कि इस हमले की पीछे आईएसआईएस का ही हाथ है।
Source : News Nation Bureau