लीबिया में मस्जिद के बाहर कारों में धमाका, 27 की मौत, 32 घायल

लीबिया के बेंगाज़ी में मस्जिद के बारह खड़ी दो कारों में हुए बम धमाके में 27 लोगों के मारे गए हैं और 32 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो
Advertisment

लीबिया के बेंगाज़ी में मस्जिद के बारह खड़ी दो कारों में हुए बम धमाके में 27 लोगों के मारे गए हैं और 32 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मिलिटरी प्रवक्ता कैप्टन तारिक अलखराज़ ने कहा कि पहला धमाका शाम करीब 08:20 बजे हुआ और दूसरा धमाका करीब एक घंटे के बाद हुआ।

स्थानीय स्वास्थ्य सेवा अधिकारी हनी बेलरास अली ने बताया कि कम से कम 27 लोग मारे गए हैं और 32 से अधिक घायल हुए हैं।

धमाके ऐसे समय में कराए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा जानमाल की क्षति हो। जिसस समय धमाका हुआ उस समय लोग सस्जिद से बाहर निकल रहे थे।

इन धमाकों की अभी तक किसी भी संगठन जिम्मेदारी नहीं ली है।

संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि बेगुनाह नागरिकों को मारना अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार युद्ध अपराध माना जाता है।

और पढ़ें: पद्मावत: करणी सेना का मॉल में उत्पात, गाड़ियों को किया आग के हवाले

लीबिया में अशांति 2011 से चल रही है। जब वहीं के तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी को मार दिया गया था। 2014 से वहां पर सरकारों के बीच में मतभेद बढ़ गया है। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र की सरकारों को विभिन्न विद्रोही संगठन समर्थन दे रहे हैं।

यहां रप आईएस ने भी अपनी पकड़ बनाई थी, लेकिन अब उनकी पकड़ कमज़ोर पड़ रही है।

बेंगाज़ी में अशांति है और वहां पर लगातार बमों से हमले होते रहते हैं। वहां के क्षेत्रीय नेताओं के बीच लगातार लड़ाई जारी है।

और पढ़ें: अमेरिका ने भारतीय मूल के 'जिहादी जॉन' को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

Source : News Nation Bureau

Libya Car Bomb Benghazi
Advertisment
Advertisment
Advertisment