चिली में 200 घरों को लीलने वाली आग पर हेलीकॉप्टर की मदद से पाया गया काबू

आग में अब तक 200 से ज्यादा मकान जल चुके हैं. मंगलवार को तेज हवा के कारण आग के तेजी से फैलने के बाद शहर के रोकुआंत और सान रोक हिल्स में रह रहे लोगों को अपने घर छोड़ जाना पड़ा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

चिली के बंगदगाह शहर वैलपरासियो में लगी आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों ने हजारों गैलन पानी का छिड़काव किया. आग में अब तक 200 से ज्यादा मकान जल चुके हैं. मंगलवार को तेज हवा के कारण आग के तेजी से फैलने के बाद शहर के रोकुआंत और सान रोक हिल्स में रह रहे लोगों को अपने घर छोड़ जाना पड़ा था. निवासियों को वहां से हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सस्ता प्याज बेचना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कृषि मंत्री एंतोनियो वाल्कर ने बुधवार शाम बताया कि आग में 200 से ज्यादा मकान जल गए हैं और 1,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इससे पहले गृह मंत्री गोंजालो ब्लुमेल ने कहा था कि संदेह है कि यह आग लगाई गई है. उन्होंने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की थी.

Source : Bhasha

World Chile
Advertisment
Advertisment
Advertisment