बाढ़ से प्रभावित नेपाल को चीन ने दिया 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद

चीन ने नेपाल को 10 लाख डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, नेपाल दौरे पर गए चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने इस बात की घोषणा की

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
बाढ़ से प्रभावित नेपाल को चीन ने दिया 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद

चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग (फाइल फोटो)

Advertisment

नेपाल में भारी बारिश की वजह से आए बाढ़ और भूस्खलन के कारन जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच चीन ने नेपाल को 10 लाख डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग इस समय नेपाल के दौरे पर है। काठमांडू में उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष, उप प्रधानमंत्री बिजय कुमार गच्छदार से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए इस आर्थिक सहायता की पेशकश की।

इस मौके पर नेपाल के अन्य उप प्रधानमंत्री कृष्णा बहादुर महारा, स्वास्थ्य मंत्री गिरिराजमणि पोखरियाल, नेपाल के वित्त सचिव, नेपाल इंवेस्टमेंट बोर्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रीय योजना आयोग के अध्यक्ष मौजूद रहे।

नेपाल में आयी बाढ़ के कारण 90 लोगों की जान चली गयी है, और लगभग 60 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए है।

और पढ़ें: नेपाल में बाढ़ का कहर, मृतकों की संख्या 64 हुई

इसी दौरान, 2015 में आये भूकंप में छतिग्रस्त हुए हनुमान धोका दरबार स्थित ऐतिहासिक नौ मंजिला इमारत के पुनर्निर्माण का काम भी शुरू किया गया। महारा और वांग ने संयुक्त रूप से इस 17वीं शताब्दी की इमारत के पुनर्निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बता दें कि इस इमारत के पुनर्निर्माण का जिम्मा चीन की सरकार ने लिया है। सरकार 150 मिलियन रुपये के खर्च से पांच सालों के भीतर इस निर्माण कार्य को पूरा करेगी।

और पढ़ें: चीन ने कहा, पाकिस्तान से हमारी दोस्ती स्टील से ज्यादा मजबूत, शहद जैसी मीठी

Source : News Nation Bureau

china nepal flood Wang Yang
Advertisment
Advertisment
Advertisment