Advertisment

LAC विवादः अब दोस्‍ती की दुहाई दे रहा चीन... पड़ोसी हैं, सुलझा लेंगे!

भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संघर्ष के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने भारतीयों के साथ कमांडर स्तर पर 15 दौर की बातचीत की है और हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Wei Fenghe

चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगे ने सिंगापुर में दिया बड़ा बयान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने कहा कि चीन एवं भारत पड़ोसी हैं. फेंगे ने कहा कि आपस में अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है. दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित करते हुए वेई ने दक्षिण चीन सागर सहित क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'चीन और भारत पड़ोसी हैं तथा (आपस में) अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है और यही वजह है कि हम इसी पर काम कर रहे हैं.'

शांति स्थापित करने के लिए कर रहे मिल कर काम
भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संघर्ष के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने भारतीयों के साथ कमांडर स्तर पर 15 दौर की बातचीत की है और हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.' वेई अमेरिकी थिंक टैंक ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में द इंडिया प्रोजेक्ट की निदेशक डॉ तन्वी मदान के एक सवाल का जवाब दे रहे थे. मदान ने मंत्री से ये बताने के लिए कहा था कि दो साल पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत के साथ एलएसी पर कई बिंदुओं पर यथास्थिति बदलने के लिए एकतरफा कदम क्यों उठाया था, जिसके कारण 45 वर्षों में पहली बार सैन्य संघर्ष शुरू हुआ. मदान के अनुसार ये कदम उन समझौतों के उल्लंघन थे जिन्हें भारत एवं चीन ने 25 सालों में बहुत सावधानीपूर्वक बातचीत के जरिए हासिल किये थे.

यह भी पढ़ेंः तालिबान से सुधर रहे हैं संबंध, जल्द शुरू होगी भारत-अफगान हवाई सेवा

5 मई 2020 से जारी है तनाव
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में पांच मई 2020 से तनावपूर्ण सीमाई गतिरोध चल रहा है, जब पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई थी. चीन भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलों तथा सड़कों और आवासीय इकाइयों जैसे अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण भी कर रहा है. लद्दाख गतिरोध का हल करने के लिए भारत और चीन ने अब तक 15 दौर की सैन्य वार्ता की है. वार्ता के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट एवं गोगरा क्षेत्र से अपनी सेनाएं पीछे बुला ली थीं.

HIGHLIGHTS

  • चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगे का सिंगापुर में बड़ा बयान
  • भारत-चीन शांति के लिए मिल कर रहे हैं काम
INDIA चीन भारत china एलएसी विवाद LAC Dispute Wei Fenghe Neighbours लद्दाख झड़प वेई फेंगे
Advertisment
Advertisment
Advertisment