चीन (China) पिछले एक साल से अपने नापाक इरादों को पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ था. वो लद्दाख में 'कारगिल' जैसी घुसपैठ करने की तैयारी कर रहा था. सैटलाइट से मिली तस्वीरों से ड्रैगन के नापाक मंसूबों का खुलासा हुआ है. सैटलाइट से जो तस्वीर सामने आई है उसमें दिखाई दे रहा है कि चीनी सेना पिछले साल से मध्य में पैंगोंग शो झील से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अपनी मोर्चाबंदी तेज कर दी थी.
चीनी ड्रैगन वहां अपने सैन्य ठिकाने का आधुनिकरण शुरू कर दिया था. पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने वाला चीन भारत में कोरोना संकट फैलता देखकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करना शुरू कर दिया.
चीन ने पैंगोंग शो झील से दूर एक हवाई ठिकाना भी तैयार कर लिया था
इतना ही नहीं चीन ने पैंगोंग शो झील से महज 180 किलोमीटर दूर एक बड़ा हवाई ठिकाना भी तैयार कर लिया था. सैन्य साजोसामान इक्ट्ठा कर लिया था. चीन ने नागरी इलाके में बहुत सारे सैन्य वाहन जुटा लिए थे. ताकि तेजी से भारतीय सीमा पर सैन्य हथियार पहुंचाया जा सके.
Archived & Recent Satellite data combined show possible #China PLA military infrastructure developments taking place from mid 2019, currently ongoing, in #RutogCounty, #Tibet approx 100kms south-east of #PangongTso #IndiaChinaFaceOff pic.twitter.com/TrAJ4WgvWE
— d-atis☠️ (@detresfa_) June 8, 2020
ताजा तस्वीर ओपम सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट Detresfa ने जारी किया है. चीन ने अपने एयरबेस पर जे-11 और जे-1 ए विमान भी उड़ाना शुरू कर दिया था. चीन का मंसूबा एलएसी पर तनाव पैदा करना था.
इसे भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई : विदेश मंत्रालय
लड़ाकू विमान भी भरने लगी थी उड़ान
जारी सैटेलाइन तस्वीरों से इर बात का पता चला है कि चीन ने Ngari Gunsa एयरबेस पर लड़ाकू विमान उड़ाने शुरू कर दिए है. इसके साथ ही कई सैन्य वाहन यहां इक्ट्ठा किए गए है. अभी दोनों देशों के बीच सीमा पर उत्पन्न हुए विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए बातचीत चल रही है.
और पढ़ें:5 घंटे चली वार्ता में भारत की दो टूक, चीनी सेना अपनी पुरानी पोजिशन पर जाए
दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक और अच्छे माहौल में हुई
इधर, पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में लगभग एक महीने से जारी गतिरोध को दूर करने के लिए चुशूल मोलडू सेक्टर में शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत में भारत-चीन (Indo-China) के बीच इस बात पर सहमति बनी कि दोनों देश शांतिपूर्ण ढंग से द्विपक्षीय मसलों के समाधान के लिए सहमत हैं. इसके साथ ही सीमा विवाद (Border Standoff) से जुड़े मसलों को सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ता आगे भी जारी रहेगी. रविवार को विदेश मंत्रालयकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक और अच्छे माहौल में हुई. दोनों पक्षों ने ये भी कहा कि इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ है. ऐसे में इस बात पर सहमति जताई गई कि रिश्तों को मजबूत करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रहेगी.
Source : News Nation Bureau