China: दक्षिण पश्चिम चीन के अस्पताल चाकूबाजी, 10 हुई मरने वालों की संख्या, 13 घायल

China Knife Attack: चीन के एक अस्पताल में हुई चाकूबाजी की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 13 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
China Knife Attack

China Knife Attack ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

China Knife Attack: दक्षिण-पश्चिम चीन के एक अस्पताल में हुई चाकूबाजी की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. इस हमले में घायल हुए 13 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. चीन की सरकारी सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये हमला मंगलवार सुबह दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के जेनक्सिओनग काउंटी के एक अस्पताल में हुआ. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 21 लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार

इलाज के दौरान आठ और लोगों की मौत
घायलों में कई को गहरी और गंभीर चोटों आई थी. इलाज के दौरान इनमें से आठ और लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई. अभी भी 13 घायलों का अस्पताल में इजाल चल रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से कई की हालत अभी खराब बनी हुई है. सरकारी मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस घटना को "हिंसक घटना" के रूप में वर्णित किया गया है. ये घटना जेनक्सिओनग काउंटी के एक स्थानीय अस्पताल में उस वक्त हुई जब एक शख्स ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग मारे गए थे और 21 घायल हुए थे. इसके बाद 8 और लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर गहराया सियासी संकट, तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

वहीं गुइझोऊ टेलीविजन के मुताबिक, "घटनास्थल के कई वीडियो में एक संदिग्ध को पुलिस को  वेलनेस सेंटर में पकड़े हुए देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला कि जिस संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा था वही वास्तविक हमलावर था या नहीं. बाद में पुलिस ने बताया कि जब वह आदमी पानी की बोतल और खाना लेकर जा रहा था तभी पुलिस  ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय उस व्यक्ति का का उपनाम ली है, लेकिन उसके पूरे नाम के बारे में जानकारी हासिल नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: पुतिन ने रिकॉर्ड पांचवीं बार राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-रूस का नेतृत्व करना एक पवित्र कर्तव्य ​

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राज्य मीडिया आउटलेट, द पेपर द्वारा साक्षात्कार में एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थिति को अराजक बताया. बता दें कि युन्नान के उत्तर-पूर्व में स्थित जेनक्सिओनग, गुइझोउ और सिचुआन प्रांतों की सीमा पर है. जिसे साल 2020 तक "गरीबी से त्रस्त" इलाके के रूप में प्रदर्शित किया जाता था.

world news in hindi International News china China News in hindi China hospital Knife Attack china crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment