Advertisment

वेनेजुएला के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ है चीन

राजदूत ने कहा, 'वेनेजुएला के मामलों को वेनेजुएला के लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए.'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
वेनेजुएला के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ है चीन

China प्रतिनिधि मा झाओशू

Advertisment

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप का विरोध किया है. सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि मा झाओशू ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा, 'चीन अपने इस रुख पर कायम है कि सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और हम वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप का विरोध करते हैं.'

यह भी पढ़ें- Surgical strike 2: जानिए, किस तरह से भारत का बालाकोट पर हमला 1971 के जंग से अलग है

उन्होंने कहा, 'चीन राजनीतिक कारणों के लिए वेनेजुएला के भीतर या पड़ोसी क्षेत्र में अक्षमता पैदा करने या अस्थिरता पैदा करने के लिए तथाकथित मानवीय सहायता के मुद्दे का इस्तेमाल किए जाने का विरोध करता है.'

यह भी पढ़ें- Google Trends: पाकिस्‍तानियों ने खूब पढ़ी भारतीय वायुसेना की शौर्य गाथा

राजदूत ने कहा, 'यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. 'राजदूत ने कहा कि चीन वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए है और देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और स्थिरता की रक्षा के लिए वेनेजुएला की सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है. राजदूत ने कहा, 'वेनेजुएला के मामलों को वेनेजुएला के लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए.'

Source : IANS

China news venezuela news United Nations Security Council news Ma Zhaoshu on Venezuela
Advertisment
Advertisment
Advertisment