चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से वायरस का केंद्र रहे हुबेई (Hubei) प्रांत के 16 मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचसी) ने कहा कि स्थानीय संक्रमण के प्रसार का एक मामला जिलिन प्रांत में बृहस्पतिवार को सामने आया है. हुबेई प्रांत में लक्षण नहीं दिखने के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में इस तरह के संक्रमण के मामले 845 तक पहुंच गए हैं. इन सभी लोगों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. सिर्फ हुबेई प्रांत में ही लक्षण नहीं दिखने वाले 629 मामले हैं.
यह भी पढ़ेंः अब 'डॉक्टर' संभालेगा कश्मीर में हिजबुल की कमान, नाइकू का मारा जाना आतंकियों के लिए झटका
इटली में 30 हजार के पास मौतें
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतें देखने को मिली हैं. इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 29 हजार 958 पहुंच गया है. देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया था. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, 'पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,401 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद से कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार 858 हो गई है.' कुल संक्रमितों में से 1,311 मरीज ऐसे हैं, जो इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं. यह आंकड़ा बुधवार की तुलना में 22 कम का है. वहीं, संक्रमण के लक्षणों वाले 15 हजार 174 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, इसके आंकड़ों में भी पहले दिन के मुकाबले 595 मामलों की कमी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ेंः होशियारपुर में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट
फ्रांस में 178 नई मौतें, लगभग 30 हजार हुआ कुल आंकड़ा
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 178 नए मौतें देखने को मिलीं. इसके बाद कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25 हजार 987 हो गया. वहीं, अस्पतालों में संक्रमण के नए मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा कम है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 11 मई से सरकार ने छूट देने की योजना बनाई है. पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कोरोना से संबंधित मौतें 0.7 प्रतिशत की दर से हुईं, जो कि बुधवार के 1.1 प्रतिशत और मंगलवार के 1.3 प्रतिशत की तुलना में धीमी गति है. अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी अब घटकर 23,208 हो गई. पहले दिन की तुलना में 775 मामले कम रहे, जो तीन सप्ताह के भीतर नीचे की ओर जाते रुझान हैं.
यह भी पढ़ेंः अब 60,000 की ओर बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1,886 लोगों की मौत
भारत में भी ऐसे मामले रहे हैं डरा
संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने वाले मामले ऐसे होते हैं जिसमें बुखार, खांसी, गले में खराश जैसी कोई समस्या सामने नहीं आती है, लेकिन व्यक्ति संक्रमण का वाहक होता है. इस तरह के मामले दुनिया के कई अन्य देशों में भी देखने में आए हैं. भारत भी इन देशों में से एक है, जहां इस तरह के मामलों ने कोरोना वॉरियर्स की पेशानी पर बल डाल दिया है. देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.
HIGHLIGHTS
- चीन में सामने आए कोरोना मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.
- पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतों के साथ इटली में आंकड़ा 30 हजार पहुंचा.
- फ्रांस में भी बीते दिन 178 लोग मरे. आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी.