ब्रह्मपुत्र नदी जल विवादः भारत के साथ डाटा शेयर नहीं करेगा चीन

चीन ने कहा है कि ब्रह्मपुत्र नदी में पानी छोड़ने को लेकर वह भारत के साथ कोई डाटा (हाइड्रोलॉजिकल डाटा) शेयर नहीं करेगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ब्रह्मपुत्र नदी जल विवादः भारत के साथ डाटा शेयर नहीं करेगा चीन

पीएम मोदी और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रह्मपुत्र नदी में पानी छोड़ने को लेकर चीन भारत के साथ कोई भी डाटा शेयर करने से साफ इंकार कर दिया है। इस बात की जानकारी चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने दी।

ब्रह्मपुत्र नदी के पानी छोड़ने के डाटा को लेकर गेंग शुआंग ने कहा, 'हमने लंबे समय से इस डाटा को भारत के साथ शेयर किया है। चीन की तरफ बांध का पुनर्निमाण हो रहा है इस कारण आंकड़े जुटाना काफी मुश्किल है।'

मीडिया ने जब उनसे डाटा को लेकर पूछा कि क्या डोकलाम विवाद को लेकर ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, 'हम लोग इस मुद्दे पर बाद में बातचीत करेंगे।'

मीडिया ने उनसे पूछा कि कब तक भारत के साथ यह डाटा शेयर किया जाएगा। इस सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में भारत को जानकारी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः नाथुला दर्रा दोबारा खोलने के लिए भारत के साथ बातचीत को तैयार हुआ चीन

हालांकि अभी तक इस बारे में भारतीय पक्ष के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि सतलज और ब्रह्मपुत्र नदी में पानी छोड़ने के डाटा शेयर करने को लेकर दोनों देशों के बीच दो सहमति पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA china Doklam Nathu La Pass
Advertisment
Advertisment
Advertisment