ब्रह्मपुत्र नदी में पानी छोड़ने को लेकर चीन भारत के साथ कोई भी डाटा शेयर करने से साफ इंकार कर दिया है। इस बात की जानकारी चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने दी।
ब्रह्मपुत्र नदी के पानी छोड़ने के डाटा को लेकर गेंग शुआंग ने कहा, 'हमने लंबे समय से इस डाटा को भारत के साथ शेयर किया है। चीन की तरफ बांध का पुनर्निमाण हो रहा है इस कारण आंकड़े जुटाना काफी मुश्किल है।'
मीडिया ने जब उनसे डाटा को लेकर पूछा कि क्या डोकलाम विवाद को लेकर ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, 'हम लोग इस मुद्दे पर बाद में बातचीत करेंगे।'
मीडिया ने उनसे पूछा कि कब तक भारत के साथ यह डाटा शेयर किया जाएगा। इस सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में भारत को जानकारी दे दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः नाथुला दर्रा दोबारा खोलने के लिए भारत के साथ बातचीत को तैयार हुआ चीन
हालांकि अभी तक इस बारे में भारतीय पक्ष के तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि सतलज और ब्रह्मपुत्र नदी में पानी छोड़ने के डाटा शेयर करने को लेकर दोनों देशों के बीच दो सहमति पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau