क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रहा चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर: अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) क्षेत्रीय तनाव में बढ़ोतरी कर रहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रहा चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर: अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ

अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ की चेतावनी, क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा CPEC (फाइल फोटो)

Advertisment

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) क्षेत्रीय तनाव में बढ़ोतरी कर रहा है।

अमेरिका के आर्मी वार कॉलेज के युद्ध विशेषज्ञ रॉबर्ट डी डेरियस ने कहा, 'सीपीईसी का विवादित इलाके से गुजरना न केवल इसकी संवेदनशीलता को बढ़ावा दे रहा है बल्कि यह क्षेत्रीय तनाव को भी बढ़ा रहा है जो कि पहले से ही दुनिया के सबसे तनावग्रस्त और अस्थिर इलाके के लिए जरूरी नहीं है।'

डेरियस ने कहा, 'इस इलाके में भारत ही एकमात्र लोकतंत्र का समर्थक और स्थायी देश है।' उन्होंने कहा कि सीपीईसी क्षेत्रीय तनाव का कारण बन सकता है, जो कि विवादित इलाके में बना हुआ है, जिसे भारत अविभाजित जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताता है।

डेरियस का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने इस बात के संकेत दिए थे कि उनका देश सीपीईसी को समर्थन नहीं दे सकता है क्योंकि यह विवादित इलाके से गुजरता है।

अमेरिका ने चीन के वन बेल्ट वन रोड सम्मेलन में भी बीजिंग को समर्थन देने से हाथ पीछे खींच लिया था। अमेरिका का कहना है कि दुनिया को ऐसे कई प्रोजेक्ट की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारत भी अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट का विरोध कर चुका है।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ ने चेताया चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) क्षेत्रीय तनाव में बढ़ोतरी कर रहा है
  • डेरियस ने कहा कि सीपीईसी क्षेत्रीय तनाव का कारण बन सकता है, जो कि विवादित इलाके में बना हुआ है, जिसे भारत अविभाजित जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताता है

Source : News Nation Bureau

CPEC China-Pakistan Economic Corridor US war expert
Advertisment
Advertisment
Advertisment