बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के सीनीयर कमांडर असलम बलोच ने चीन और पाकिस्तान पर प्राकृतिक संसाधनों की लूट और बलोच नागरिकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है।
असलम बलोच ने एक वीडियो भेजा है जिसमें कहा गया है कि दोनों देश दुर्भावनापूर्ण योजना के तहत बलोचियों की पहचान नेस्तनाबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'यह समझने की ज़रूरत है कि चीन पाकिस्तान और उसकी आर्मी के सहयोग से कई सालों से बलोचिस्तान का प्राकृतिक रुप से दोहन कर रहा है। इतना ही नहीं पिछले 6 दशक से चीन पाकिस्तानी आर्मी के साथ मिलकर बलोचिस्तानी नागरिक पर काफी अत्याचार किए हैं।'
असलम बलोच ने आगे कहा, 'पाकिस्तान चीन से इंटेलिजेंस इनपुट, बढ़िया क्वालिटी के हथियार और गोलाबारूद ले कर बलोचिस्तान में प्रयोग कर रहा है। चीन की मदद से पाकिस्तान बलोचिस्तान में मिलिट्री राज स्थापित करना चाहता है। पाकिस्तान का मुख्य टारगेट बलोचिस्तान का तटीय इलाक़ा है जहां चीन पाकिस्तान की मदद से नेवल बेस बनाना चाहता है। बलोच समुदाय और उनका भविष्य चीन और पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य की वजह से ख़त्म होता जा रहा है, हमारे सामने अस्तित्व बचाने की चुनौती आ गई है।'
असलम ने कहा, ‘बलूच पाकिस्तान और चीन की गंदी योजनाओं का विरोध कर रहे हैं। हम लड़ाई जारी रखेंगे। शक्तिशाली सेना वाले दो देशों को दूर रखना आसान कान नहीं है। बलूच चाहता है कि दोनों देशों से लड़ाई में अन्य राष्ट्र उनका साथ दें। तभी इनके अत्याचारों को रोका जा सकता है।‘
और पढ़ें- 2017-18 की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में शानदार मजबूती, लेकिन घाटे ने बढ़ाई चिंता
Source : News Nation Bureau