चीन अपनी सुरक्षा व संप्रभुता की रक्षा के प्रयासों के तहत सीमा नियंत्रण के साथ ही समुद्री और हवाई सुरक्षा में भी मजबूती लाएगा।
प्रधानमंत्री ली केकियांग द्वारा रविवार को वार्षिक संसदीय सत्र के दौरान सरकार के कामकाज पर आधारिक एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।
सत्र के उद्घाटन से ठीक पहले उपलब्ध रिपोर्ट में कहा गया कि चीन का लक्ष्य लगातार सैन्य सुधारों को गहराना और सशस्त्र बलों पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व को निरपेक्ष कायम रखना होगा।
चीन रक्षा से संबंधित विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार की अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ ही उन्नत रसद और उपकरणों के विकास को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही सैन्य-असैन्य एकीकरण में तेजी लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी से पहले जेटली से मशविरा हुआ या नहीं बताने से किया इनकार
ये भी पढ़ें- एक जुलाई से लागू होगी GST, आईजीएसटी ड्राफ्ट को मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर एक अप्रैल से देना होगा जुर्माना
Source : IANS