Advertisment

चीन ने बढ़ाया 'दोस्ती' का हाथ, Corona संकट में मदद को तैयार

पड़ोसी मुल्क ने शुक्रवार को कहा है कि वे कोरोना वायरस का सामना करने के लिए भारत से बात करने के लिए तैयार है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
India China

बीते साल भारत ने की थी कोरोना संक्रमण में चीन की मदद.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दुनिया भर को कोरोना वायरस (Corona Virus) देने वाले चीन ने साल भर से जारी तनाव के बीच भारत को ओर परोक्ष रूप से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. भारत (India) में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर चीन ने संभवतः पहली बार प्रतिक्रिया दी है. पड़ोसी मुल्क ने शुक्रवार को कहा है कि वे कोरोना वायरस का सामना करने के लिए भारत से बात करने के लिए तैयार है. खास बात है कि इससे एक दिन पहले चीन ने भारत को मदद की पेशकश की थी. भारत में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 3 लाख 32 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह दुनिया का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.

भारत की जरूरतों पर बातचीत को तैयार
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे भारत से कोरोना संक्रमण पर बात करने के लिए तैयार हैं कि इसमें किस चीज की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार, 'चीन, भारत की जरूरत के अनुसार खास मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है.' गुरुवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने कहा था कि बीजिंग इस बात को जानता है कि भारत में हालात गंभीर हो गए हैं. साथ ही यहां महामारी को रोकने के लिए जरूरी चीजों की कमी है.

यह भी पढ़ेंः  बिना ऑक्सीजन गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत, 60 की जान सांसत में

चीन जरूरी मदद और समर्थन देने को तैयार
वांग ने यह प्रतिक्रिया चीन की आधिकारिक मीडिया की तरफ से पूछे सवाल पर दी थी. उनसे पूछा गया था कि भारत में फैल रही महामारी को देखते हुए चीन क्या कार्रवाई कर रहा था. वांग ने कहा था 'चीन जरूरी मदद और समर्थन देने के लिए तैयार है.' हालांकि, इस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इस मदद में क्या शामिल होगा. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा 'नोवल कोरोना वायरस पूरी मानवता का शत्रु है और वैश्विक समुदाय को ऐसी महामारियों से लड़ने के लिए एक होने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ेंः  कोरोना संकट पर SC ने जताई चिंता, CJI बोले- ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोग

बीते साल भारत ने की थी मदद
बीते साल भारत उन देशों में शामिल था, जो बीजिंग को लगातार मेडिकल सुविधाएं मुहैया करा रहा था. खास बात है कि उस दौरान चीन में कोविड-19 महामारी के हालात ज्यादा गंभीर थे. भारत ने चीन को 15 टन की मेडिकल सप्लाई पहुंचाई थी, जिसमें मास्क, ग्लव्ज और अन्य सामान था. इसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपए थी. एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत में चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने भारत की तरफ से की गई मदद की तारीफ की थी. वहीं, चीन ने अप्रैल में कोविड-19 संबंधी मेडिकल सप्लाई के जरिए भारत का एहसान वापस किया था. उस दौरान भारत में पहली लहर के चलते हालात बेहद खराब हो रहे थे.

HIGHLIGHTS

  • भारत से कोरोना संक्रमण पर बात करने को चीन तैयार
  • कोरोना वायरस को पूरी मानवता के लिए बताया शत्रु
  • बीते साल भारत ने मदद की थी बीजिंग की संक्रमण में
INDIA covid-19 चीन भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 corona-vaccine china कोरोना वैक्सीन
Advertisment
Advertisment
Advertisment