Advertisment

LAC पर सुधर रहे हालात! चीन ने कहा-लद्दाख में विवादित इलाके से दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे

चीन सरकार के प्रोपेगैंडा अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि पीपी 14, 15 और 17 ए से डिसएंगेजमेंट (हटने) का काम पूरा हो चुका है.

author-image
nitu pandey
New Update
chinese foreign office

चीन ने कहा-लद्दाख में विवादित इलाके से दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे( Photo Credit : ग्लोबल टाइम्स )

Advertisment

पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने दावा किया है कि विवादित क्षेत्रों में से ज्यादातर में समझौते के अनुसार पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. चीन सरकार के प्रोपेगैंडा अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि पीपी 14, 15 और 17 ए से डिसएंगेजमेंट (हटने) का काम पूरा हो चुका है.

ग्लोबल टाइम्स ने यह भी लिखा है कि पैंगौंग झील के फिंगर क्षेत्र से सेना के हटने का काम अभी नहीं हुआ है. उसने यह भी लिखा है कि दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच बातचीत का एक और दौर शुरू होने वाला है. भारत इस आधे रास्ते का काम पूरा करेगा, अखबरा में यह उम्मीद जताई गई है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को एक रूटीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल टाइम्स से कहा कि स्थिति अब सुगम और शांत होने की दिशा की ओर है.

वांग वेनबिन ने कहा, 'दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत के चार राउंड्स हो चुके हैं. सीमा से जुड़ी बातचीत और समन्वय पर तीन बैठकें भी हुई हैं.'

इसे भी पढ़ें:क्या किसी व्यक्ति को दोबारा हो सकता है कोरोना वायरस का संक्रमण? जानें यहां

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भारतीय मीडिया में सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरें आई थीं कि पेट्रोलिंग पॉइंट 15, गोगरा इलाक़े और गलवान घाटी में भारत और चीन ने सैनिकों को पीछे हटाने काम पूरा कर लिया गया है. पैंगोंग त्सो झील से जुड़े फिंगर एरिया में सैनिकों को अभी तक पीछे नहीं हटाया गया है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment