Advertisment

कोरोना उत्पत्ति अमेरिका में हुई, चीन ने आरोप लगा जांच की मांग रखी

चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने से करीब एक सप्‍ताह पहले ही दिसंबर की शुरुआत में इसके करीब पांच मामले अमेरिका (America) के सात विभिन्न राज्‍यों में सामने आ चुके थे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona America

चीन के महामारी विज्ञानी ने लगाया सनसनीखेज आरोप अमेरिका पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) की उत्पत्ति को लेकर अभी तक चीन को ही जिम्मेदार बता स्वतंत्र और प्रभावी जांच की मांग की जा रही थी. ऐसी मांग करने वालों में अमेरिका, ब्रिटन समेत कुछ अन्य यूरोपीय देश शामिल थे. हालांकि अब इसमें एक पेंच आ गया है. चीन (China) के प्रमुख महामारी विज्ञानी और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रमुख जेंग गुआंग ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने से करीब एक सप्‍ताह पहले ही दिसंबर की शुरुआत में इसके करीब पांच मामले अमेरिका (America) के सात विभिन्न राज्‍यों में सामने आ चुके थे. उनके मुताबिक दिसंबर 2019 से पहले ही ये वायरस अमेरिका में दूसरी जगहों पर फैल चुका था. जाहिर है इस बात का सीधा सा अर्थ यही निकलता है कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका से भी सवाल-जवाब किए जाने चाहिए.

महामारी विज्ञानी ने फोड़ा अमेरिका पर ठीकरा
जेंग गुआंग ने यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ में पब्लिश हुई एक रिसर्च रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना उत्‍पत्ति की जांच को लेकर प्राथमिकता में अब अगले चरण में अमेरिका होना चाहिए. चीन सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक अब इस वायरस की उत्‍पत्ति को लेकर पूरा ध्‍यान अमेरिका की तरफ होना चाहिए. ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अपनी खबर में यहां तक लिखा है कि अमेरिका ने शुरुआत में इसको नजरअंदाज करते हुए इसकी टेस्टिंग की रफ्तार को काफी धीमा रखा था. इसमें ये भी कहा गया है कि अमेरिका जैविक प्रयोगशालाओं का गढ़ है. ग्‍लोबल टाइम्‍स ने जेंग के हवाले से कहा है कि अमेरिका में जैव-हथियारों से संबंधित सभी मामले जांच के दायरे में आने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने आसियान में चीन को दिखाया आईना, पाक को भी चेताया

चीन ने जैव हथियार संपन्न देशों की जांच की मांग उठाई
यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ में छपी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि कोविड-19 महामारी का फैलना एक नहीं बल्कि वायरस की कई उत्‍पत्तियों की वजह से हुआ था. इसलिए सभी देशों को मिलकर इस संबंध में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ सहयोग करना चाहिए. गौरतलब है कि कोविड-19 की उत्‍पत्ति पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस वजह से सभी का ध्‍यान वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पर गया है जहां वर्ष 2019 के अंत में कोरोना का पहला मामला भी सामने आया था. इसके बाद यहां से ही धीरे-धीरे ये अन्‍य जगहों पर फैलता चला गया. 

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से सस्ते हो सकते हैं सोना-चांदी

अभी तक वुहान लैब पर ही उठ रही थी अंगुली
वॉल स्‍ट्रीट जनरल में जून के शुरुआत में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार की नेशनल लैबोरेट्री की रिपोर्ट में कहा गया था कि काफी हद तक मुमकिन है कि ये वायरस चीन की ही वुहान लैब से लीक हुआ हो. इससे पहले आई रिसर्च रिपोर्ट में इस बात की भी संभावना जताई गई थी कि सितंबर 2019 में ये जानलेवा वायरस यूरोप से दूसरी जगहों पर फैला हो. हालांकि जानकारों का ये भी मानना है कि इसका अर्थ ये नहीं है कि इस वायरस की उत्‍पत्ति चीन में नहीं हुई हो. बुधवार को अध्ययन पर टिप्पणी करते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि अब यह साफ है कि कोविड-19 के प्रकोप के कई मूल थे और अब अन्य देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक कोरोना संक्रमण से पहले अमेरिका में आ चुका था कोविड-19
  • चीन से पहले अमेरिका के सात राज्यों में पांच मामले आए थे सामने
  • चीन का आरोप अमेरिका से ही फैली कोरोना महामारी, हो जांच
चीन corona-virus America china अमेरिका कोरोना संक्रमण जांच वैश्विक महामारी कोरोना उत्पत्ति Origin Of Corona COVID-19 Origin
Advertisment
Advertisment
Advertisment