पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के एक प्राइमरी स्कूल में सोमवार यानि 20 मई को चाकूबाजी घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला शिक्षक ने चाकूबाजी करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं दस लोग जख्मी हो गए. इस माह चीन में चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है. यहां की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुईशी शहर के एक स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ते हैं. यहां पर उम्र 6 से 12 वर्ष के बच्चे पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi School: गर्मी के चलते दिल्ली में समर वेकेशन की घोषणा, नोएडा-गाजियाबाद में भी स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम पैन है. महिला की उम्र 45 साल है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इस घटना में बच्चे थे या नहीं. स्कूल में लगे CCTV फुटेज से जानकारी मिली है कि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी पुलिस
स्कूल में ये घटना दोपहर के समय घटी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल महिला ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. साथ ही दूसरे लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ले रही है. इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बारे में दूसरे लोगों से पूछताछ हो रही है. ऐसा कहा जा रहा कि महिला मानसिक रोगी है. इससे पहले भी उसकी कुछ हरकतों से लोगों को संदेह हुआ है.
Source : News Nation Bureau