Advertisment

CPEC के बाद चीन पाकिस्तान में रेल परियोजना का उठाएगा पूरा खर्च

सीपीईसी कोरिडोर के बाद चीन ने अपने खर्चे पर पाकिस्तान में कराची से पेशावर तक रेल लाइन बिछाने का फैसला किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
CPEC के बाद चीन पाकिस्तान में रेल परियोजना का उठाएगा पूरा खर्च
Advertisment

सीपीईसी कोरिडोर के बाद चीन ने अपने खर्चे पर पाकिस्तान में कराची से पेशावर तक रेल लाइन बिछाने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने कराची-पेशावर रेल लाइन के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया है।

अब चीन को अकेले ही इस परियोजना का खर्च उठाना पड़ेगा। 'डॉन न्यूज' ने पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल के हवाले से शुक्रवार को बताया, 'चीन ने दृढ़ता से तर्क दिया कि दो-स्रोत वाले आर्थिक मदद से समस्याएं पैदा हो जाएंगी और परियोजना को नुकसान होगा।'

रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि 8 अरब डॉलर की परियोजना को मूल रूप से मनीला स्थित एडीबी के आंशिक रूप से वित्तपोषित किए जाने की योजना बनाई गई थी, अब इसका खर्च चीन उठाएगा। पाकिस्तान और चीन के बीच इस संबंध में अगले महीने एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।

और पढ़ें: गंभीर, उथप्पा की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया

एडीबी को देश की रसद की रीढ़ की हड्डी मानी जाने वाली 1,700 किलोमीटर कराची-पेशावर लाइन के लिए 3.5 अरब डॉलर का आर्थिक मदद देना था। यह पाकिस्तान की चार मुख्य रेलवे लाइनों में से एक है।

और पढ़ें: केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, कहा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना था गलत

Source : IANS

pakistan china rail Pakistan Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment