चीन जल्द ही अमेरिका का खिलाफ एक बड़ा कदम उठाने वाला है जिससे अमेरिका को अरबों का नुकसान हो सकता है. दरअसल चीन अमेरिका में रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात को सीमित करने की तैयारी कर रहा है. इससे अमेरिका के मैनुफैक्चरिंग सैक्टर को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल अमेरिका को 80 फीसदी रेयर अर्थ मिनरल की जरूरत होती है जो वो चीन से मंगवाता है. अगर चीन इस निर्यात को सीमित कर देगा तो अमेरिका के मैनुफैक्चरिंग सैक्टर प्रभावित हो सकता है.
क्या है रेयर अर्थ मिनरल?
रेयर अर्थ मिनरल का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल रिफाइनरी, ग्लास इंडस्ट्री जैसी चीजों में होता है. ये खास इसलिए है क्योंकि इसमें जो 16 मिनरल आते हैं वो दुनिया की कुछ चुनिंदा जगहों पर ही मिलते हैं. इसलिए ये रेयर अर्थ मिनरल के नाम से भी जाना जाता है.
कौन-कौन से देश करते हैं रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन?
रेयर अर्थ मिनरल का सबसे ज्यादा उत्पादन चीन में होता है जो लगभग 70 फीसदी है. इसके अलावा म्यांमार, अमेरिका, मलेशिया जैसे दैश इसका 30 फीसदी उत्पादन करते हैं. अगर चीन अमेरिका में इसके निर्यात को सीमित करता है तो अमेरिका दसरे देशों से इसे ंमंगवा सकता है. लेकिन वो देश भी चीन की तरह इसका 8-फीसदी निर्यात नहीं कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau