China Tornado: मानसून के सीजन में भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिलती है. चीन में भी शनिवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब पूर्वी चीन के एक शहर में बवंडर आ गया. इस बवंडर की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शक्तिशाली तूफ़ान ने काफी विनाश किया है. कई घरों की छतें टूट गईं हैं और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और हवा में मलबा बिखर गया है. वहीं दूसरी ओर चीन के दक्षिण भाग में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat: सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, हादसे के बाद रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कैयुआन में 2800 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त
इस वबंडर के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिनसे इस बवंडर की तीव्रता और उससे हुए नुकसान के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. बवंडर के बाद डोंगमिंग काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने कहा, "गंभीर संक्रामक मौसम के कारण बवंडर आया." उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार ने एक कमांड सेंटर स्थापित किया था और आपातकालीन प्रतिक्रिया अभियान शुरू किया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से सीएनएन ने जानकारी दी है कि इस बवंडर से शांगडोंग प्रांत के कैयुआन में 2,820 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. ब्यूरो ने कहा कि, आपातकालीन सेवाएं वर्तमान में "आपदा के बाद निपटान और साइट पर सफाई" का कार्य कर रही हैं.
चीन में काफी कम आते हैं बवंडर
बताया जा रहा है कि चीन में इस तहत के बवंडर काफी कम आते हैं. पड़ोसी देश में प्रतिवर्ष औसतन 100 से कम तूफान आते हैं. लेकिन कई बार इनसे भारी नुकसान होता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, 1961 के बाद से पिछले 50 सालों में चीन में आए बवंडर से कम से कम 1,772 लोगों की जान ले ली है. कुछ महीने पहले ही दक्षिणी शहर गुआंगज़ौ में एक बवंडर आया था, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 33 अन्य लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में दो स्थानों पर मुठभेड़ जारी, अब तक 4 आतंकी ढेर, सेना के दो जवान शहीद
चीन ने जारी की ब्लू बुक
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने देश में जलवायु परिवर्तन की स्थिति पर अपनी वार्षिक 'ब्लू बुक' जारी की थी. रिपोर्ट में पाया गया कि देश ने 1901 के बाद से अपने सबसे गर्म वर्ष का अनुभव किया और "चरम मौसम और जलवायु घटनाएं अधिक बार और गंभीर होती हैं." इस बीच, चीन के अन्य हिस्से भी गर्मी के संकट से जूझ रहे हैं. चीन के उत्तर में भयंकर सूखा और रिकॉर्ड किया गया है जबकि यहां का तापमान भी तबाही जैसे हालात पैदा कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण चीन में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
Source : News Nation Bureau