Advertisment

TikTok बैन से लाल हुआ चीन, वाइट डांस ने ट्रंप प्रशासन पर किया केस

अमेरिका (America) में टिकटॉक (Tik Tok) और उसकी पैरंट कंपनी वाइट डांस लिमिटेड ने ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे वाली बात को नकारते हुए ट्रंप प्रशासन पर केस कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Tiktok

TikTok बैन से लाल हुआ चीन, वाइट डांस ने ट्रंप प्रशासन पर किया केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका (America) में टिकटॉक (Tik Tok) और उसकी पैरंट कंपनी वाइट डांस लिमिटेड ने ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे वाली बात को नकारते हुए ट्रंप प्रशासन पर केस कर दिया है. वाइटडांस ने यह केस अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर संयुक्त राज्य अमेरिका में पॉपुलर शॉर्ट फॉर्म वीडियो शेयरिंग एप के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के अपने कार्यकारी आदेश के खिलाफ दायर किया है. टिकटॉक का कहना है कि अमेरिका की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और यह सब चुनाव में फायदा उठाने के उद्देश्य को लेकर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटों में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 31 लाख के पार

चीन बोला- चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश
दरअसल 6 अगस्त को टिक टॉक के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया गया. इसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. वाइटडांस का आरोप है कि ट्रंप दूसरा कार्यकाल चाह रहे हैं. इसी कारण इस तरक का आदेश जारी किया गया है. टिक टॉक ने एक ब्लॉक लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी. वाइटडांस का कहना है कि हम सरकार पर हल्के में मुकदमा नहीं करते हैं. कार्यकारी आदेश के साथ हमारे अमेरिकी अभियानों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ेंः ड्राइविंग लाइसेंस और मोटर वाहन दस्‍तावेजों की वैलिडिटी 31 दिसंबर तक बढ़ी

भारत ने लगाया था सबसे पहले प्रतिबंध
टिकटॉक पर सबसे पहले प्रतिबंध भारत ने लगाया था. भारत में टिकटॉक सहित 59 चीनी एप को एक झटके में बैन कर दिया था. इसके बाद दोबारा कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक एप पर भी रोक लगा दी गई. भारत की इस कार्रवाई से चीन काफी तिलमिलाया हुआ है. भारत लगातार चीन के आयात पर धीरे-धीरे रोक लगाता जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

चीन china अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक US President Donald Trump TikTok Ban USA Tik Tok Ban whitedance
Advertisment
Advertisment
Advertisment