Advertisment

चीनी विश्लेषक ने कहा, राष्ट्रपति जिंगपिंग दूसरे कार्यकाल में डोकलाम जैसी स्थिति का सीधे करेंगे सामना

चीनी विश्लेषकों का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग को अपने दूसरे कार्यकाल में भारत के साथ डोकलाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चीनी विश्लेषक ने कहा, राष्ट्रपति जिंगपिंग दूसरे कार्यकाल में डोकलाम जैसी स्थिति का सीधे करेंगे सामना
Advertisment

चीनी विश्लेषकों का कहना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग को अपने दूसरे कार्यकाल में भारत के साथ डोकलाम जैसी स्थिति और साउथ चाइना सी में मिलने वाली चुनौती का  सीधे मुकाबला करेंगे ताकि चीन के हितों की रक्षा की जा सके।

चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेंपोररी रिलेशन के उप-अध्यक्ष युआन पेंग ने कहा, 'हमने पहले सोचा कि सारे विवादों को खत्म कर लिया जाएगा। अब हमें विवादों का सीधा सामना करना होगा।'

युआन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की बैठक के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सीपीसी की बैठक में जिंगपिंग को अगसृले पांच साल के लिये पार्टी का प्रमुख बनाया गया है और उनके विचारों को संविधान में जगह दी गई है।

भारत और चीन की सेनाएं डोकलाम में 72 दिन तक आमने-सामने थीं। चीनी सेना भारतीय सीमा के पास सड़क बना रहा था जिसे भारत ने रोक दिया था।

और पढ़ें: PoK इनके बाप का नहींं, वो पाकिस्तान का हिस्सा है: फारूक अब्दुल्ला

युआन ने कहा, 'अब हमे इस तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है और रक्षा करना हमारे हित में है।'

इंडो-पैसिफिक पर बन रहे तार देशों के समूह के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत को प्रमोट किया जा रहा है हो सकता है कि ये एक ट्रैप की तरह काम करे।

और पढ़ें: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक मंच पर आने की फ्रांस ने जताई इच्छा

उन्होंने कहा कि भारत के लिये ये अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका और चीन से संचुलित संबंध बना कर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि चतुर भारतीय नेतृत्व कभी भी चीन के साथ संबंधों को खराब करना नहीं चाहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंधों को लेकर भारत को सावधानी बरतनी चाहिये।

और पढ़ें: प्रदूषण सेस के नाम पर दिल्ली सरकार ने वसूले 1500 करोड़,लेकिन खर्च जीरो

Source : News Nation Bureau

INDIA china लखनऊ लायंस XI dokalam
Advertisment
Advertisment
Advertisment