अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन के ऊपर 60 अरब डॉलर का ट्रेड टैरिफ लगाया है। वहीं इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका को चेतावनी देते हुए दोनों देशों के बीच ट्रेड जारी रखने के लिए टैरिफ को रोकने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में चीन के दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया है कि चीन ने इस ट्रेड टैरिफ की 'कड़ी निंदा' की है। चीन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) शुरू कर दिया है।
दूतावास ने कहा, 'अगर अमेरिका की ओर से ट्रेड वॉर की शुरुआत की जा रही है तो चीन भी अपने वैध हितों के लिए इस लड़ाई को आखिरी तक लड़ेगा।'
और पढ़ें: 45 दिन बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने देश से आपातकाल हटाया
उन्होंने कहा, 'हम अमेरिका से आग्रह करते हैं वह इस ट्रेड टैरिफ को यहीं रोक दें।' उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के व्यापारिक संबंध खराब होते हैं तो 'अमेरिका आखिर में खुद को ही नुकसान पहुंचाएगा।'
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने भी अमेरिका को जवाब देते हुए बुधवार को कहा था, 'हम किसी तरह का ट्रेड वॉर नहीं चाहते हैं, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।'
बता दें कि यूएस प्रेसिडेंट ने चीन पर अमेरिकी कंपनियों से 'बौद्धिक संपदा' चोरी का आरोप लगाते हुए एक मेमोरेंडम साइन किया है। यूएस व्यापार प्रतिनिधि और ट्रेजरी विभाग चीन के खिलाफ कई तरह के सख्त कदम उठाने जा रहे हैं।
व्हाइट हाऊस में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर लगाए गए ट्रेड टैरिफ के बारे में कहा, 'इस कदम से अमेरिका और भी ज्यादा मजबूत और अमीर बनेगा।'
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को एक 'दोस्त' बताते हुए कहा कि चीन को कुछ और अनुकूल व्यापार पद्धतियों को अपनाना होगा।
और पढ़ें: भारत को घेरने के लिये चीन ने पाकिस्तान को बेचा शक्तिशाली मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम
Source : News Nation Bureau