Advertisment

अमेरिकी जंगी जहाज की घुसपैठ पर भड़का चीन, कहा- बाज़ आए US

चीन की सरकार ने शनिवार को कहा कि वह अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दक्षिण चीन सागर में स्थित हुआंग्यान द्वीप के नजदीक बिना अनुमति चीनी सीमा में प्रवेश करने वाले अमेरिका के जंगी जहाज के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Advertisment
author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमेरिकी जंगी जहाज की घुसपैठ पर भड़का चीन, कहा- बाज़ आए US

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग (फाइल फोटो-IANS)

Advertisment

चीन की सरकार ने शनिवार को कहा कि वह अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दक्षिण चीन सागर में स्थित हुआंग्यान द्वीप के नजदीक बिना अनुमति चीनी सीमा में प्रवेश करने वाले अमेरिका के जंगी जहाज के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Advertisment

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी नौसेना का प्रक्षेपात्र-रोधी जहाज बुधवार को चीन की अनुमति लिए बिना चीनी द्वीप से 12 नॉटिकल मील दूर तक तैरता रहा।

उन्होंने कहा, 'हमने अमेरिका से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह अपनी गलती स्वीकार कर इस प्रकार के भड़काऊ काम पर रोक लगाए, जिससे चीन-अमेरिका रिश्तों पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े और क्षेत्रीय शांति बनी रहे।'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि चीनी नौसेना ने अमेरिकी जंगी जहाज को लौटाने के लिए उसकी पहचान कर उसे चेतावनी दे दी है।

Advertisment

और पढ़ें: हाफिज के बचाव में मुशर्रफ, कहा- पाक नहीं मानता आतंकी

लू ने कहा कि अमेरिकी जहाज ने चीनी संप्रभुता और सुरक्षा में सेंध लगाकर चीनी बंदरगाहों और वहां काम कर रहे लोगों के लिये खतरा पैदा कर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ऐसा करके अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।

हुआंग्यान द्वीप पर फिलीपींस और ताइवान द्वारा दावा करने के बावजूद चीन इस द्वीप और इसके आस-पास के जलक्षेत्र को अपना बताता है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'चीन अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार दक्षिण चीन सागर के जलमार्ग और हवाई मार्ग का उपयोग करने वाले देशों का सम्मान और संरक्षण करता है, लेकिन जल या हवाई मार्ग के उपयोग के नाम पर चीनी स्वाभिमान और सुरक्षा मामलों में दखल देने पर चीन कड़ा प्रतिरोध करेगा।'

और पढ़ें: 'पद्मावत'- भंसाली ने भेजा राजपूत करणी सेना को फिल्म देखने का न्योता

Source : IANS

china Warship SCS
Advertisment
Advertisment