Advertisment

चीन में कोरोना वायरस ने बदला रंग, दुनिया के लिए एक औऱ नई चुनौती

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 33 नये मामले सामने आए, जिनमें 31 बिना लक्षण वाले मामले हैं. इनमें से ज्यादातर मामले वुहान (Wuhan) शहर में सामने आए हैं, जो कोविड-19 महामारी का केंद्र रहा है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Wuhan Corona

एनएचसी ने कहा कि लेकिन बिना लक्षण वाले मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो रह( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 33 नये मामले सामने आए, जिनमें 31 बिना लक्षण वाले मामले हैं. इनमें से ज्यादातर मामले वुहान (Wuhan) शहर में सामने आए हैं, जो कोविड-19 महामारी का केंद्र रहा है. 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में घातक वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी लोगों की जांच की जा रही है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, देश में लक्षण वाले दो मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक मामला बाहर से आया हुआ है, जिसकी पुष्टि गुरुवार को ग्वांगदोंग प्रांत में हुई और एक मामला बुधवार को शंघाई में सामने आया, जो संक्रमण के स्थानीय प्रसार का मामला है.

यह भी पढ़ेंः देश की GDP ग्रोथ कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर रहेगी, वित्त मंत्रालय का बयान

बिना लक्षण वाले 31 मामले सामने आए, जिनमें से 28 मामले वुहान में
एनएचसी ने कहा कि लेकिन बिना लक्षण वाले मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है. देश में बिना लक्षण वाले 31 मामले सामने आए, जिनमें से 28 मामले वुहान में सामने आए हैं. एनएचसी के आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ बुधवार को देश में बिना लक्षण वाले मामलों की संख्या 375 तक पहुंच गई. स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वुहान में बिना लक्षण वाले 281 मामले सामने आए हैं, जिनके संपर्क में आए 861 लोगों को पृथकवास में रखा गया है. ऐसे मामलों में रोगी का पता लगाने में समस्या आती है क्योंकि व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है, लेकिन उसमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी गिरफ्तार

वुहान में इस साल जनवरी से मार्च तक 50,340 मामले
हालांकि, इनसे बीमारी दूसरों तक फैलने का खतरा रहता है. वुहान में इस साल जनवरी से मार्च तक 50,340 मामले आए थे और 3,869 मौतें हुई थीं, जहां इस संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी 1.12 करोड़ लोगों की जांच करने के लिए बड़े पैमाने एक विशाल अभियान चलाया जा रहा है. चीन में कोविड-19 से अब तक कुल 4,634 लोगों की मौत हुई है. एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक, चीन में अब तक संक्रमण के मामले 82,967 तक पहुंच चुके हैं, जिनमें 84 रोगियों का इलाज अभी चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आए, जिनमें 31 बिना लक्षण वाले.
  • ज्यादातर मामले वुहान में सामने आए, जो कोविड-19 महामारी का केंद्र रहा.
  • वुहान में इस साल जनवरी से मार्च तक 50,340 मामले आए थे.
corona-virus Wuhan Coron Virus Lockdown 4.0 No Symptoms
Advertisment
Advertisment
Advertisment