Advertisment

चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर छिन गया ये अहम दर्जा

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CCP) को वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में यूरोपीय संघ (EU) के साथ जारी विवाद में हार मिली है. चीन की इस हार के बाद उसका बाजार आधारित अर्थव्‍यवस्‍था का दर्जा (Market Economy Status) खत्‍म हो गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
xi jinping

शी जिनपिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के साथ जारी विवाद के बीच चीन (China) अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़ा झटका लगा है. चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CCP) को वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में यूरोपीय संघ (EU) के साथ जारी विवाद में हार मिली है. चीन की इस हार के बाद उसका बाजार आधारित अर्थव्‍यवस्‍था का दर्जा (Market Economy Status) खत्‍म हो गया है. चीन पिछले चार साल से यूरोपीयन यूनियन पर चीन को बाजार आधारित अर्थव्‍यवस्‍था स्‍वीकार करने का दबाव बना रही थी.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी में एलओसी पर संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया

अमेरिका और यूरोप में चीन के सामान पर लगेगी एंटी-डंपिंग ड्यूटी
दरअसल यूरोपीय संघ का तर्क है कि चीन स्‍टील और एल्‍युमिनियम समेत अपने ज्‍यादातर उद्योगों को बहुत ज्‍यादा सब्सिडी (Subsidy) देता है. इसके कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में चीन के उत्‍पादों की कीमतें कम हो जाती है. अब चीन के खिलाफ आए इस फैसले के बाद यूरोपीय संघ और अमेरिका दोनों ही चीन के सामान पर भारी-भरकम एंटी-डंपिंग शुल्‍क (Anti-Dumping Duty) लगा सकेंगे. इससे चीन के सामान की कीमतें बढ़ जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः चीन को बड़ा झटका, CM उद्धव ठाकरे ने रद्द किए 5 हजार करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट

चीन की अर्थव्यवस्था को लगेगा बड़ा झटका
इस फैसले का चीन की अर्थव्यवस्था पर बड़ा झटका लगेगा. द बीएल की रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया शोध में पता चला है कि सीसीपी संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN), वर्ल्‍ड बैंक (World Bank), आईएमएफ (IMF) समेत कई अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थानों में घुस चुका है. ऐसे में डब्‍ल्‍यूटीओ का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की साख को झटका लगेगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी फैलाले के लिए चीन के खिलाफ बन रहे माहौल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बल मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

china WTO US China Trade Conflict
Advertisment
Advertisment
Advertisment