पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी सेना के टेंट दिखाई दिए, सीमा पर बढ़ सकता है तनाव

पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन सीमा में जारी तनाव के बीच देमचॉक इलाके में चार्डिंग नाला पर भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के टेंट देखे गए हैं. जिससे सीमा पर तनाव बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय सेना भी अलर्ट मोड में आ गई है.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
CHINESE ON LAC

CHINESE ON LAC( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन सीमा में जारी तनाव के बीच देमचॉक इलाके में चार्डिंग नाला पर भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के टेंट देखे गए हैं. जिससे सीमा पर तनाव बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय सेना भी अलर्ट मोड में आ गई है. LAC पर ये दृश्य ऐसे समय में देखने को मिले हैं, जबकि भारत और चीन, दोनों पक्षों के बीच विवाद के समाधान के लिए 12वें दौर की वार्ता होनी थी, हालांकि वार्ता की तारीख अभी तय नहीं हो पाई थी. 

मामले में अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन टेंटों में रहने वाले लोग 'तथाकथित नागरिक' हैं और भारत द्वारा बार-बार वहां से हटने के लिए कहे जाने के बाद भी वे वहां अपना डेरा जमाएं हुए हैं. भारत और चीन के बीच कॉर्प्स कमांडर स्‍तर की पिछली वार्ता अप्रैल में हुई थी, जिसमें डिस्‍एंगेजमेंट (Disengagement) और डिएस्‍कैलेशन (De escalation) को लेकर बात हुई थी और अब 12वें दौर की वार्ता होनी थी.

यह भी पढ़ें : पुर्तगाल के आर्थिक सुधार को भविष्य पर नजर रखनी चाहिए: पीएम

12वें दौर की वार्ता होनी थी, तारीख नहीं थी निर्धारित

सोमवार को भारत से 12वें दौर की कॉर्प्‍स कमांडर स्‍तर की बातचीत करने की पेशकश चीन ने की थी, लेकिन भारत ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मद्देनजर इसे कुछ दिनों के लिए स्‍थगित करने को कहा था. दोनों पक्षों के बीच मई 2020 से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे साधारण तरीके से खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

राहुल गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

इस मामले में लोकसभा सदस्‍य राहुल गांधी ने देमचॉक में हुई चीन की गतिविधियों को लेकर सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही इस सरकार को पता ही नहीं है कि चीन से किस तरह से निपटा जाए. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार चीन की गतिविधियों की उपेक्षा कर रही है, जिससे आगे चलकर समस्‍या हो सकती है. 

भारत-चीन ज्‍वाइंट वर्किंग ग्रुप्‍स (JWG) की 1990 के दशक में बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने डेमचॉक और ट्रिग हाइट्स को विवादित बिंदुओं के रूप में स्‍वीकार किया था. तब से ही इन स्थानों पर अक्सर चीन की कोई न कोई हरकत देखने को मिल ही जाती है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच इस मामले को लेकर बातचीत जारी है.

HIGHLIGHTS

  • LAC पर पूर्वी लद्दाख के देमचॉक में देखे गए चीनी टेंट
  • भारत-चीन के बीच 12वें दौर की कॉर्प्‍स कमांडर स्‍तर की बातचीत होनी है
  • JWG की बैठक में दोनों पक्षों ने डेमचॉक और ट्रिग हाइट्स को विवादित बिंदु माना था

 

Indo-China Border indo china talk CHINESE TENTS IN INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment