चीनी बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के अंत तक चीन में सोने का भंडार 6 करोड़ 22 लाख 60 हजार औंस रहा, जिस का मूल्य 88 अरब 87 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर है. जून की अपेक्षा वह 3 लाख 20 हजार औंस अधिक रहा. केंद्रीय बैंक ने लगातार आठ महीने तक सोने का भंडार बढ़ाया है.
केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 के अक्तूबर के अंत से वर्ष 2018 के नवंबर के अंत तक केंद्रीय बैंक में सोने का भंडार 5 करोड़ 92 लाख 40 हजार औंस पर बरकरार रहा. वर्ष 2018 के दिसंबर के अंत से केंद्रीय बैंक ने धीरे-धीरे सोने का भंडार बढ़ाया. इस वर्ष के जुलाई के अंत तक वह 6 करोड़ 22 लाख 60 हजार औंस तक पहुंच गया.
Source : आईएएनएस