ओप्पो के चीनी कर्मचारी द्वारा भारतीय झंडे का अपमान किये जाने को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश विभाग ने उम्मीद जाताई है कि मामले को सुलझा लिया जाएगा। साथ ही भारत में काम कर रहे चीनी कर्मचारियों को लोकल कानून और परंपराओं का सम्मान करने की सलाह भी दी है।
हाल ही में दिल्ली के पास स्थित नोएडा में स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी 'ओप्पो इंडिया' के चीनी प्रोडक्शन मैनेजर ने कथित तौर पर तिरंगे का अपमान किया और उसे फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों में गुस्सा फूट गया। कर्मचारियों ने कुछ संगठनों के सैकड़ों लोगों के साथ कंपनी के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: नोएडा: अोप्पो इंडिया के चाइनीज कर्मचारी पर तिंरगा के अपमान का आरोप, घंटों हुआ प्रदर्शन
इस मामले पर चीनी विदेश विभाग की प्रवक्ता लू कांग ने कहा, 'हमने इस संबंध में आई रिपोर्ट को देखा है। इस घटना को लेकर ओप्पो का ऑफिस लोकल पुलिस से संपर्क में है। हमें उम्मीद है कि इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।'
और पढ़ें: पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर हुर्रियत तीसरा पक्ष नहीं (Video)
कांग ने कहा, 'चीन की सरकार हमेशा से चीनी कंपनियों और कर्मचारियों को ये हिदायत देती रही है कि विदेश में काम करने के दौरान वो लोकल कानून और नियमों के साथ वहां की परंपराओं का सम्मान करें। साख ही हम ये भी उम्मीद करते हैं जिसे देश में व्यापार हो रहा है वो चीनी कंपनियों और उनके कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगी।'
इस मामले में कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने चीनी नागरिक पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
और पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड और इकबाल अंसारी ने जताया विरोध
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे गुजरात, कार्यकर्ताओं से पूछा-पीएम का विजयरथ यहां आने वाला है, क्या आप हैं तैयार
Source : News Nation Bureau