China-South Korea उद्यमियों के संवाद में Chinese PM ने हिस्सा लिया

12 दिसम्बर को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने वीडियो के रूप में तीसरे चीन-दक्षिण कोरिया उद्यमियों और भूतपूर्व पदाधिकारियों के संवाद में हिस्सा लिया और भाषण दिया. इस मौके पर ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया पड़ोसी देश हैं, जो अविभाज्य सहयोग साझेदार हैं. कुछ समय पहले दोनों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनायी.

author-image
IANS
New Update
Chinese PM

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

12 दिसम्बर को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने वीडियो के रूप में तीसरे चीन-दक्षिण कोरिया उद्यमियों और भूतपूर्व पदाधिकारियों के संवाद में हिस्सा लिया और भाषण दिया. इस मौके पर ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया पड़ोसी देश हैं, जो अविभाज्य सहयोग साझेदार हैं. कुछ समय पहले दोनों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनायी.

चीन दक्षिण कोरिया के साथ अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्री, आपसी सम्मान, समान व्यवहार पर कायम रहेगा और द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है. चीन द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के दूसरे चरण की वार्ता को पूरा कर क्षेत्रीय और विश्व की उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला की स्थिरता की समान रक्षा करेगा.

ली खछ्यांग ने कहा कि खुलेपन से प्रगति आयी है और विकास को बढ़ावा मिला है. चीन विदेशों के साथ खुलेपन की बुनियादी नीति पर कायम रहता है, घरेलू बाजार के खुलेपन का और विस्तार करेगा, विदेशी व्यापारियों के निवेश और अधिकारों का संरक्षण करेगा, ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक माहौल की तैयारी कर सके. चीन विभिन्न उद्यमों के न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा में भाग लेने को प्रोत्साहित करता है. चीन दक्षिण कोरिया के उद्यमों समेत विभिन्न देशों के उद्यमों के चीन के साथ सहयोग का विस्तार करने और आपसी लाभ और साझी जीत को साकार करने का स्वागत करता है.

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Chinese PM China-South Korea Entrepreneurs
Advertisment
Advertisment
Advertisment