चीन के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल संभालते ही शी जिंगपिंग ने चीन की सेना को किसी भी वक्त लड़ाई के लिये तैयार रहने के लिये कहा है।
पांच साल में एक बार होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में शी को दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने, पार्टी का प्रमुख और सेना का दोबारा नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा शी की विचारों को संविधान में भी जगह दी जाएगी। बैठक में शी को माओ जेदांग और उनके उत्तराधिकारी डेंग शियाओपिंग के बराबर कर दिया है।
गुरुवार को शी ने अपना पद दूसरी बार संभाला और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की। शिंगपिंग चीन की सेना का पूरा नियंत्रण रखने वाले सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के एकमात्र असैन्य नेता है।
और पढ़ें: गुजरात चुनाव: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी
पिछले पांच साल में शी जिंगपिंग ने अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाया है। खासकर देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्होंने 10 लाख अधिकारियों को सजा भी दिलाई।
और पढ़ें: पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे: US
Source : News Nation Bureau