सीरिया के इदलिब में सत्ता समर्थक बलों और सशस्त्र समूहों के बीच दो दिन से जारी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 70 लोग मारे गए हैं. इस संघर्ष ने एक महीने पुराने संघर्षविराम समझौते को कमजोर कर दिया है. 'सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने बताया कि बीते अगस्त में रूस की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम समझौते के बाद से इदलिब में 'सबसे हिंसक' संघर्ष हुआ.
ये भी पढ़ें: सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया: सरकारी मीडिया
आब्जर्वेटरी ने शनिवार को शुरू हुए संषर्ष में मरने वालों की संख्या रविवार को 69 बताई. मारे गए लोगों में कम से कम 36 लोग सत्ता समर्थक बलों के है. उन्होंने बताया कि सीरिया में पूर्व में अलकायदा से संबद्ध रहे एक संगठन ने सत्ता समर्थक बलों के ठिकानों पर हमला किया. रूसी युद्धक विमानों की मदद से सीरियाई सेना ने उन क्षेत्रों को फिर कब्जे में लेने के लिए जवाबी हमला किया.