अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ़ चेयरमैन कॉलिन पॉवेल ( Colin Powell, a former US secretary of state and Joint Chiefs of Staff chairman ) का आज यानी सोमवार को कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है. वह 84 साल थे. पॉवेल के निधल की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई. आपको बता दें कि कॉलिन पॉवेल के परिवार ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि ''वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. कॉलिन कोरोना वायरस से संक्रमित थे.''
आपको बता दें कि कॉलिन पॉवेल का जन्म 5 अप्रैल, 1937 को न्यूयॉर्क के हार्लेम में जमैका के प्रवासियों के घर पर जन्म हुआ था. उनका लालन पालन साउथ ब्रोंक्स में हुआ. पॉवेल स्कूलिंग और आगे की पढ़ाई न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में पूरी हुई. इस दौरान उन्होंने आरओटीसी में भी भाग लिया. इसके साथ ही सटीक ड्रिल टीम का नेतृत्व किया. कैडेट कोर की ओर से उन्हें कर्नल रैंक भी दिया गया था.
साल 1958 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिकी आर्मी में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने साल 1960 के समय दक्षिण वियतनाम में भी अपनी महत्वपूर्ण सेवा दी. यहां तक कि वियतनाम में सेवा देने के दौरान वह गंभीर रूप से दो बार घायल भी हो गए थे. आर्मी में अपनी अहम सेवाओं के लिए उनको 1979 में ब्रिगेडियर जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया था. आपको बता दें कि अमेरिका के इतिहास में कॉलिन पॉवेल पहले अश्वेत विदेश मंत्री बन कर उन्होंने इतिहास रचा था.
Source : News Nation Bureau