चीन के जियांग्सी प्रांत में गुरुवार को एक पावर प्लांट का निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म गिरने से 67 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे के करीब हुई।
चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सबसे पहले 40 लोगों के मौत की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक दो लोग घायल हैं।
चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ वर्क सेफ्टी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब 68 लोग इस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे।
करीब 200 से ज्यादा आग बुझाने वाले कर्मचारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
चीनी प्रीमियर ली केकियांग ने एक बयान जारी कर बचाव कर्मियों को लगातार काम करने को कहा है ताकि मलबे में फंसे लोगों को बचाया जा सके।
HIGHLIGHTS
- चीन में पावर प्लांट में कंस्ट्रक्शन के दौरान हादसा
- 67 लोगों की मौत, दो घायल